युद्ध शुरू सोना फिर बना फेवरेट,हर जगह बढ़े दाम, निवेशकों ने बाजार की जगह गोल्ड पर जताया भरोसा
Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम हाजिर में 1 फीसदी बढ़कर 1,850.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जो एक सप्ताह में सबसे उच्चतम स्तर पर है। इसी तरह अमेरिकी बाजार में वायदा में सोना 1.1 फीसदी बढ़कर 1,865.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

सोना महंगा
Gold Price Today:अभी दुनिया रूस-यूक्रेन युद्द के खत्म होने का इंतजार कर रही थी, एक और युद्ध शुरू हो गया है। इजरायल और हमास आपस में भिड़ गए हैं। और दोनों पक्षों के 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जैसे हालात हैं, उसे देखते हुए इस युद्ध के अभी और भीषण होने के संकेत हैं। अब युद्ध का असर फाइनेंशियल मार्केट में भी दिखने लगा है। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 500 से ज्यादा गिर गया है। वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतें 3-4 फीसदी तक बढ़ गई हैं। और अब सोने की कीमतें भी बढ़ गई हैं। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें एक फीसदी बढ़ गई है। जहां भारतीय बाजार का सवाल है तो सोमवार सुबह सोना 1.07 फीसदी बढ़कर प्रति 10 ग्राम 57,370 रुपये पर पहुंच गया है।
कितने हो गए दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम हाजिर में 1 फीसदी बढ़कर 1,850.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जो एक सप्ताह में सबसे उच्चतम स्तर पर है। इसी तरह अमेरिकी बाजार में वायदा में सोना 1.1 फीसदी बढ़कर 1,865.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस बीच दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड SPDR गोल्ड ट्रस्ट ने कहा कि शुक्रवार को उसकी होल्डिंग्स 0.2 फीसदी गिरकर 865.85 मीट्रिक टन हो गई। यानी निवेशक सोना अब अपने जमा कर रहे हैं।
सोना के अलावा हाजिर में चांदी 1.6 फीसदी बढ़कर 21.94 डॉलर प्रति औंस हो गई है। वहीं प्लैटिनम 0.6 फीसदी बढ़कर 881.83 डॉलर और पैलेडियम 0.5 फीसदी बढ़कर 1,163.49 डॉलर हो गया।
सोना क्यों बन जाता है फेवरेट
दुनिया में जब भी कोई संकट आता है तो सोना निवेशकों की पहली पसंद बन जाता है। और निवेशक शेयर बाजार, बांड मार्केट से धड़ाधड़ पासे निकालने लगते हैं। इस बार भी यह होने लगा है। ऐसे में आने वाले दिनों में सोना की कीमतें भारत में भी तेजी से बढ़ सकती है। भारतीय बाजार में सोना प्रति 10 ग्राम 57,370 रुपये पर पहुंच गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Tariff War: अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर केवल 7 से 8% टैरिफ लगाता है भारत, जो ज्यादा नहीं है, ट्रंप टैरिफ पर बोले पीयूष गोयल

Gold-Silver Price Today 8 April 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के दाम, देखें अपने शहर का भाव

US China trade war: डोनाल्ड ट्रंप का चीन को अल्टीमेटम, अगर टैरिफ नहीं हटाए तो लगेगा 50% एक्स्ट्रा चार्ज

Piyush Goyal: भारत को मिलेगा बड़ा मौका! ट्रंप के टैरिफ संकट पर बोले पीयूष गोयल, बाजार की उठापटक में छिपा है सुनहरा अवसर

US Market Today: सिर्फ 3 दिनों में अमेरिकी बाजार तबाह! खुलते ही Dow 1300 अंक टूटा, S&P 500 भी डूबा – अब क्या होगा?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited