युद्ध शुरू सोना फिर बना फेवरेट,हर जगह बढ़े दाम, निवेशकों ने बाजार की जगह गोल्ड पर जताया भरोसा

Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम हाजिर में 1 फीसदी बढ़कर 1,850.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जो एक सप्ताह में सबसे उच्चतम स्तर पर है। इसी तरह अमेरिकी बाजार में वायदा में सोना 1.1 फीसदी बढ़कर 1,865.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

सोना महंगा

Gold Price Today:अभी दुनिया रूस-यूक्रेन युद्द के खत्म होने का इंतजार कर रही थी, एक और युद्ध शुरू हो गया है। इजरायल और हमास आपस में भिड़ गए हैं। और दोनों पक्षों के 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जैसे हालात हैं, उसे देखते हुए इस युद्ध के अभी और भीषण होने के संकेत हैं। अब युद्ध का असर फाइनेंशियल मार्केट में भी दिखने लगा है। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 500 से ज्यादा गिर गया है। वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतें 3-4 फीसदी तक बढ़ गई हैं। और अब सोने की कीमतें भी बढ़ गई हैं। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें एक फीसदी बढ़ गई है। जहां भारतीय बाजार का सवाल है तो सोमवार सुबह सोना 1.07 फीसदी बढ़कर प्रति 10 ग्राम 57,370 रुपये पर पहुंच गया है।

कितने हो गए दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम हाजिर में 1 फीसदी बढ़कर 1,850.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जो एक सप्ताह में सबसे उच्चतम स्तर पर है। इसी तरह अमेरिकी बाजार में वायदा में सोना 1.1 फीसदी बढ़कर 1,865.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस बीच दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड SPDR गोल्ड ट्रस्ट ने कहा कि शुक्रवार को उसकी होल्डिंग्स 0.2 फीसदी गिरकर 865.85 मीट्रिक टन हो गई। यानी निवेशक सोना अब अपने जमा कर रहे हैं।

सोना के अलावा हाजिर में चांदी 1.6 फीसदी बढ़कर 21.94 डॉलर प्रति औंस हो गई है। वहीं प्लैटिनम 0.6 फीसदी बढ़कर 881.83 डॉलर और पैलेडियम 0.5 फीसदी बढ़कर 1,163.49 डॉलर हो गया।

End Of Feed