इजराइल-हमास युद्ध के बीच एयर इंडिया का बड़ा ऐलान, टिकट रीशेड्यूल करने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

Israel-Hamas War Update: यदि आपकी फ्लाइट तेल अवीव के लिए है या वहां से आने का टिकट है तो आप उसे रीशेड्यूल कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

Israel-Hamas War Update

एयर इंडिया टिकट रीशेड्यूल करने पर नहीं लेगी चार्ज

मुख्य बातें
  • इजराइल-हमास युद्ध के बीच एयर इंडिया ने दी राहत
  • यात्रियों को टिकट रीशेड्यूल करने पर नहीं देना चार्ज
  • 31 अक्टूबर 2023 तक के टिकटों के लिए ऑफर

Israel-Hamas War Update: इजराइल-हमास की जंग के बीच एयर इंडिया (Air India) ने तेल अवीव जाने और वहां से आने वाली उड़ानों पर एक बड़ा ऐलान किया है। एयरलाइन ने कहा कि यात्रि 31 अक्टूबर तक की अपनी फ्लाइट को बिना किसी चार्ज के रीशेड्यूल कर सकते हैं। यानी यदि आपकी फ्लाइट तेल अवीव के लिए है या वहां से आने का टिकट है तो आप उसे रीशेड्यूल कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

ये भी पढ़ें - गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मुंबई में खोला एक और ताज होटल, टाटा ग्रुप से मिलाया हाथ

जारी किए कस्टमर केयर नंबर

एयर इंडिया का नया और स्पेशल ऑफर 31 अक्टूबर 2023 तक की यात्रा के लिए उन टिकटों के लिए वैलिड है, जो 9 अक्टूबर से पहले बुक किए गए हैं। कंपनी ने कस्टर केयर नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर आप 24×7 जानकारी ले सकते हैं। ये नंबर हैं - 0124 264 1407, 020-26231407 और 1860 233 1407

14 अक्टूबर तक फ्लाइट कैंसल

इससे पहले एयर इंडिया ने दिल्ली और तेल अवीव के बीच उड़ने वाली सभी फ्लाइट्स को 14 अक्टूबर तक कैंसल करने का ऐलान किया था। वहीं टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों की नई यूनिफॉर्म से मैचिंग करते हुए रंग-रोगन के बाद अपने नए A350 विमानों का पहला लुक शेयर किया था।

एयरलाइन ने इस साल की शुरुआत में नए रेड-ऑबर्जिन-गोल्ड लुक और नए लोगो 'द विस्टा' के साथ खुद को रीब्रांड किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited