हिजबुल्लाह को कौन करता है फंडिंग, जानें कहां से मिलती है इजराइल से टकराने की हैसियत

Who Finances Hezbollah: हिजबुल्लाह को कई लीगल बिजनेस और इंटरनेशनल क्रिमिनल एंटरप्राइजेज से भी फंड मिलता है। वहीं वे लेबनानी जो दूसरे देशों में रहते हैं, हिजबुल्लाह को हर साल करोड़ों डॉलर भेजते हैं।

हिजबुल्लाह को फंडिंग कौन करता है

मुख्य बातें
  • इजराइल-हमास की लड़ाई में हिजबुल्लाह शामिल
  • इजराइल का है पुराना दुश्मन
  • ईरान से मिलता है हिजबुल्लाह को पैसा

Who Finances Hezbollah: इजराइल और हमास की लड़ाई (Israel-Hamas War) के बीच एक संगठन का नाम काफी चर्चा में है। ये है हिजबुल्लाह (Hezbollah)। हिजबुल्लाह पर आरोप है कि इजराइल पर ताजा हमले में उसने हमास की मदद की है। ऐसा इसलिए क्योंकि लेबनान आधारित हिजबुल्लाह भी हमास की ही तरह इजराइल का दुश्मन है। हिजबुल्लाह की भी कई बार इजराइल से लड़ाई हुई है। मगर सवाल यह है कि आखिर हिजबुल्लाह को फंड कौन देता है, जिसके दम पर ये हमास की मदद करता है और इजराइल को नुकसान पहुंचाता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ईरान का सपोर्ट

हमास की ही तरह हिजबुल्लाह को भी ईरान का सपोर्ट हासिल है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट की एक रिपोर्ट के अनुसार ईरान हिजबुल्लाह को फंडिंग करता है। रिपोर्ट की मानें तो हर साल हिजबुल्लाह को 5820 करोड़ रु मिलते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed