टेक्नोलॉजी में इजराइल का मुकाबला नहीं, गूगल-फेसबुक समेत कई दिग्गज कंपनियां हैं फैन
Israel-Hamas War Update: इजराइल की इकोनॉमी में टेक्नोलॉजी का बहुत अहम योगदान है। टेक्नोलॉजी सेक्टर में इजराइल का लोहा दुनिया मानती है। इसीलिए गूगल-फेसबुक समेत कई कंपनियों ने अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर इजराइल में खोल रखे हैं।
इज़राइल-हमास युद्ध अपडेट
- इजराइल की टेक्नोलॉजी है बहुत मजबूत
- देश की इनकम में बड़ा योगदान टेक्नोलॉजी का
- छोटा सा ये देश है विकसित
Israel-Hamas War Update: इजराइल और हमास के बीच जंग (Israel-Hamas War) छिड़ गई है, जिसमें अब तक 500 लोगों ने जान गंवा दी है। इजराइल एक छोटा सा देश है, जिसका क्षेत्रफल सिर्फ 22145 वर्ग किलोमीटर है। ये भारत के राज्य मणिपुर से भी छोटा है। मणिपुर का क्षेत्रफल 22,327 वर्ग किलोमीटर है। इजराइल की आबादी सिर्फ 90 लाख के आस-पास है। मगर बावजूद इसके यह एक विकसित देश है।
इजराइल की इकोनॉमी में टेक्नोलॉजी का बहुत अहम योगदान है। टेक्नोलॉजी सेक्टर में इजराइल का लोहा दुनिया मानती है। इसीलिए गूगल-फेसबुक समेत कई कंपनियों ने अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर इजराइल में खोल रखे हैं।
करीब 5 फीसदी जीडीपी टेक्नोलॉजी पर खर्च
इजराइल अपनी कुल 46.9 लाख करोड़ रु की जीडीपी (Israel GDP) का करीब 5 फीसदी टेक्नोलॉजी पर खर्च करता है। 2019 में ब्लूमबर्ग इनोवेशन इंडेक्स ने इज़राइल को दुनिया का पांचवे सबसे इनोवेटिव नेशन का दर्जा दिया था। 2023 में इजराइल को आईटी सर्विसेज मार्केट से करीब 56600 करोड़ रु का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है।
ऐप्पल से गूगल तक फैन
इन कंपनियों का पहला आरएंडडी सेंटर इजराइल में खुला
- इंटेल
- माइक्रोसॉफ्ट
- ऐप्पल
इन कंपिनयों के बी आरएंडडी भी मौजूद
आईबीएम, गूगल, हेवलेट-पैकार्ड, सिस्को सिस्टम्स, फेसबुक और मोटोरोला जैसी 400 से अधिक हाई-टेक मल्टी-नेशनल कंपनियों ने भी इजराइल में आरएंडी सेंटर खोले हैं। देश के प्रमुख आर्थिक क्षेत्र हाई-टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग हैं।
इजराइल में मौजूद है खुद की सिलिकॉन वैली
इसका सेंट्रल हाई टेक्नोलॉजी हब "सिलिकॉन वाडी", अपने कैलिफ़ोर्नियाई समकक्ष यानी सिलिकॉन वैली के बाद दूसरे स्थान पर माना जाता है। इजराइल की इकोनॉमी में एक्सपोर्ट की भी बहुत अहम भूमिका है, जिसमें कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited