Israel-Hamas War: युद्ध के बीच इजराइल की करेंसी में दिखी गिरावट, 45 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा बेचेगा बैंक
Israel-Palestine conflict: बैंक ऑफ इजराइल ने कहा कि वह इस इमरजेंसी स्थिति में अपनी करेंसी को सपोर्ट करने के लिए 30 अरब डॉलर की विदेशी करेंसी को बेचेगी और जरूरत पड़ने पर 15 अरब डॉलर तक की विदेशी करेंसी और निकाली जा सकती है।
करेंसी को सपोर्ट करने के लिए 30 अरब डॉलर की विदेशी करेंसी को बेचेगी
Israel-Palestine conflict: यु्द्ध के हालात के बीच इजराइल (Israel) की करेंसी शेकेल (Shekel) में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। बैंक ऑफ इजराइल (Bank Of Israel) के मुताबिक वह अपनी करेंसी में गिरावट को रोकने के लिए 30 अरब डॉलर से भी अधिक की विदेशी मुद्रा बेचने वाला है। हालांकि इससे उसकी करेंसी पर कोई असर नहीं दिखा। दरअसल हमास ने शनिवार को अचानक से इजराइल पर हमला बोल दिया था। इसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया था।
इस वजह से विदेशी करेंसी बेचेगा इजराइल
बैंक ऑफ इजराइल ने कहा कि वह इस इमरजेंसी स्थिति में अपनी करेंसी को सपोर्ट करने के लिए 30 अरब डॉलर की विदेशी करेंसी को बेचेगी और जरूरत पड़ने पर 15 अरब डॉलर तक की विदेशी करेंसी और निकाली जा सकती है। बयान में कहा गया है कि आने वाले समय में बाजार में कारोबार का लक्ष्य शेकेल के एक्सचेंज रेट में अस्थिरता को कम करना और आवश्यक लिक्विडिटी मुहैया करना है। बैंक ऑफ इजराइल की ओर से यह हस्तक्षेप असाधारण है। यह पहली बार है कि वह शेकेल को बढ़ावा देने के लिए विदेशी मुद्रा बेच रहा है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि बैंक को स्वतंत्र रूप से फैसले लेने की इजाजत दी गई है।
हमले में सैकड़ों लोग मारे गए
केंद्रीय बैंक ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब इजराइल बीते कई दशकों के सबसे घातक हमले का सामना कर रहा है। इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ लड़ाई लंबी और कठिन दोनों होगी। हालांकि केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप के बावजूद इजराइल की करेंसी कारोबार के सबसे निचले स्तर पर चली गई। ऐलान के बाद कुछ देर के लिए जरूर नुकसान कम हुआ, लेकिन बाद यह फिर फिसल गई। स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे, डॉलर के मुकाबले शेकेल 2 फीसदी गिरकर 3.9235 पर थी। यह 2016 के बाद का सबसे निचला स्तर है।
देश का बेंचमार्क TA-35 स्टॉक इंडेक्स सोमवार की शुरुआत में 1.3% तक की गिरावट की की भरपाई के बाद 0.2% बढ़ गया। रविवार को यह इंडेक्स 6.5% गिर गया था। युद्ध की चिंताओं के बीच सभी खाड़ी देशों के शेयर बाजारों में गिरावट आई। दुबई के बेंचमार्क गेज में 2.9% की गिरावट आई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ
Dollar vs Rupee Today Price: डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा रुपया ! मगर नहीं जा पाएगा 85-86 के लेवल से ज्यादा नीचे
FPI Investment in India: जनवरी में एक दिन को छोड़ हर दिन विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली, अब तक निकाले 44396 करोड़ रु
First Budget of India: इस शख्स ने पेश किया था आजाद भारत का पहला बजट, जानें कितना था रेवेन्यू और एक्पेंडिचर
Mutual Fund vs Stocks: फर्स्ट टाइम इंवेस्टर्स के लिए शेयर बाजार के बजाय MF चुनना है अक्लमंदी, एक नहीं कई हैं रीजन, जानें करोड़पति बनने का तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited