Infosys New Campus: इस शहर की बदलेगी तस्वीर, इंफोसिस ने 600 करोड़ किया निवेश, 3100 लोगों को मिलेगी नौकरी

Infosys Campus In Kolkata: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने कोलकाता में अपना विशाल नया कैंपस बनाया है। जिसमें 600 करोड़ रुपए निवेश किया है। उम्मीद है कि इस 50 एकड़ के कैंपस में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

कोलकाता में Infosys का नया ऑफिस

Infosys Campus In Kolkata: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस इस साल मार्च में कोलकाता में अपने विशाल नए कैंपस का उद्घाटन करने जा रही है। इस कैंपस के निर्माण की घोषणा 2008 में हुई थी। जो विभिन्न बाधाओं को पार करते 16 साल बाद बनकर तैयार हुआ। उम्मीद की जा रही है कि इन्फोसिस आईटी सेक्टर में कोलकाता में भी एक मिसाल कायम करेगी। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में इंफोसिस के करीब 400 कर्मचारी न्यू टाउन में एक किराए के ऑफिस से काम करते हैं। आगामी कैंपस इंफोसिस की अपने ऑफिसों को डिसेंट्रलाइज करने और लोकल टैलेंट को आकर्षित करने की रणनीति के अनुरूप है। 7 फरवरी को न्यू टाउन में 50 एकड़ के परिसर में IT&E के प्रभारी मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल और अतिरिक्त सचिव संजय दास सहित विभाग के अधिकारियों के साथ व्यापक समीक्षा बैठक के बाद आगामी लॉन्च में विश्वास व्यक्त किया।
संबंधित खबरें

600 करोड़ रुपए निवेश, 3100 लोगों को मिलेगी नौकरी

संबंधित खबरें
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक न्यू टाउन परिसर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को परिसर का दौरा कराया गया था। जिसे पूरी तरह से चालू होने के बाद इंफोसिस करीब 3100 कर्मचारियों को रखने की योजना बना रही है। 2021 में राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन ऑथरिटी को सौंपी गई एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रोजेक्ट में कुल निवेश करीब 600 करोड़ रुपए है। मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आईटी सेक्टर में बंगाल की प्रगति को रेखांकित करते हुए कि इंफोसिस कैंपस विजिट की जानकारी देने के लिए गुरुवार को सोशल मीडिया का सहारा लिया। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इसके जरिये रोजगार के पैदा होने संभावनाओं पर जोर दिया।
संबंधित खबरें
End Of Feed