L&T Share: L&T पर लगा 4.68 करोड़ रु का जुर्माना, शेयर खरीदें-बेचें या होल्ड करें, जानें क्या है ब्रोकरेज फर्म की राय

L&T Share Price Target: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने मौजूदा मार्केट प्राइस 3894 रुपये प्रति शेयर पर 'सेल' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज कंपनी का अनुमान है कि शेयर का फेयर प्राइस 3,000 रुपये प्रति शेयर है।

एलएंडटी का शेयर प्राइस टार्गेट

मुख्य बातें
  • एलएंडटी के शेयर बेचने की सलाह
  • 3000 रु है फेयर प्राइस वैल्यू
  • आईटी विभाग ने लगाया है जुर्माना

L&T Share Price Target: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लार्सन एंड टुब्रो पर 4.68 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। कंपनी की तरफ से शनिवार को दाखिल की गई एक फाइलिंग के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एलएंडटी की पुरानी सब्सिडियरी एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड की टैक्स प्रोसीडिंग्स के मामले में 4,68,91,352 रुपये का जुर्माना लगाया है। 1 अप्रैल 2021 को इसका एलएंडटी में मर्जर हो गया था। एलएंडटी 27 अरब डॉलर (2.24 लाख करोड़ रु) वाली भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है। जुर्माना लगने के बाद एलएंडटी के शेयर के लिए क्या है ब्रोकरेज फर्म की राय, आगे जानिए।

ये भी पढ़ें -

शेयर बेचने की सलाह

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने मौजूदा मार्केट प्राइस 3894 रुपये प्रति शेयर पर 'सेल' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज कंपनी का अनुमान है कि शेयर का फेयर प्राइस 3,000 रुपये प्रति शेयर है।

End Of Feed