IT हार्डवेयर कंपनियों को बिना लाइसेंस मिल सकती है आयात की मंजूरी, Apple-HP-Dell को बड़ी राहत

Import Without License Will Benefit IT Firms: चालू वित्त वर्ष के लिए, सरकार केवल इम्पोर्ट मैनेमेंजट सिस्टम के तहत आयात किए जाने वाले इक्विपमेंट के सोर्स और वैल्यू पर नजर रखेगी। कंपनियों को मार्केट में मांग पूरी करने के लिए उतना ही आयात करने की अनुमति होगी जितनी उन्हें आवश्यकता हो।

बिना लाइसेंस के आयात से आईटी हार्डवेयर कंपनियों को फायदा होगा

मुख्य बातें
  • सरकार आईटी हार्डवेयर कंपनियों को दे सकती है राहत
  • एप्पल, सैमसंग और लेनोवो को होगा फायदा
  • पीएलआई स्कीम का भी मिलेगा फायदा

IT Hardware Firms: भारत सरकार ने आईटी हार्डवेयर (IT Hardware) निर्माता कंपनियों से कहा है कि वह कम से कम चालू वित्तीय वर्ष में बिना किसी कोटा और लाइसेंसिंग आवश्यकताओं के आयात की मंजूरी दे सकती है। इसके लिए एक रजिस्ट्रेशन मैकेनिज्म पर विचार किया जा रहा है। ये एक ऐसा कदम होगा, जिससे एचपी (HP), डेल (Dell), एप्पल (Apple), सैमसंग (Samsung), लेनोवो (Lenovo), आसुस (Asus) और एसर (Acer) समेत इस सेगमेंट के बाकी ब्रांड को राहत मिलेगी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

सोर्स और वैल्यू पर ध्यान देगी सरकार

संबंधित खबरें
End Of Feed