Italian Edibles Limited IPO: इटालियन एडिबल्स लिमिटेड IPO ने फिक्स किया प्राइस बैंड, जानें कब खुलेगा
Italian Edibles Limited IPO: इटालियन एडिबल्स IPO सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार, 02 फरवरी को खुलेगा और बुधवार, 07 फरवरी को बंद होगा।
Italian Edibles Limited IPO: इटालियन एडिबल्स लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 68 रुपये तय किया गया है। इटालियन एडिबल्स IPO सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार, 02 फरवरी को खुलेगा और बुधवार, 07 फरवरी को बंद होगा। इटालियन एडिबल्स आईपीओ लॉट साइज में 2,000 शेयर हैं। निवेशक न्यूनतम 2,000 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। आईपीओ का इश्यू प्राइस अपने फेस वैल्यू ₹10 से 6.8 गुना है।
क्या करती है कंपनी
कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक पिछले 14 सालों से इटालियन एडिबल्स स्वादिष्ट कैंडी उत्पाद बना रहा है। ब्रांड "ऑफकोर्स" का नाम उपयोग कंपनी की कन्फेक्शनरी वस्तुओं के मार्केटिंग के लिए करती है। कंपनी अपने ग्रहकों को कैंडी, जेली कैंडीज, मल्टी-ग्रेन पफ रोल, लॉलीपॉप, मिल्क पेस्ट, चॉकलेट पेस्ट और रबड़ी [मीठाई स्वीट] सहित कई तरह के मिष्ठान्न प्रदान करती है। कंपनी की दो उत्पादन इकाइयां मध्य प्रदेश के ग्राम पालदा और प्रभु टोल कांटा में स्थित हैं।
इतनी हैं फ्रेश इक्विटी
इटालियन एडिबल्स आईपीओ में 39,20,000 इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू शामिल है, जो कुल मिलाकर ₹ 26.66 करोड़ है। यह पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू है और इसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव शामिल नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited