ITC & Britannia: क्यों एक बिस्किट की पैकिंग पर भिड़ गईं आईटीसी और ब्रिटानिया, सुप्रीम कोर्ट को देना पड़ा दखल

ITC & Britannia Butter Cookies: आईटीसी ने मद्रास हाई कोर्ट के नवंबर के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें अदालत ने उसे ब्रिटानिया के गुड डे बटर कुकीज पैकेजिंग के उल्लंघन के आधार पर सनफीस्ट मॉम मैजिक बटर कुकीज पैकेजिंग का उपयोग करने से रोक दिया था।

आईटीसी और ब्रिटानिया बटर कुकीज़

मुख्य बातें
  • एक बिस्किट की पैकिंग पर भिड़ीं आईटीसी-ब्रिटानिया
  • सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया मामला
  • बटर कुकीज की पैकिंग का है मामला

ITC & Britannia Butter Cookies: आईटीसी (ITC) और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) दोनों ही कई तरह के बिस्किट बनाती हैं। इनमें बटर कुकीज भी शामिल हैं। बटर कुकीज की पैकेजिंग को लेकर ही इन दोनों एफएमसीजी कंपनियों में विवाद हो गया था, जो सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। अब सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को आईटीसी लिमिटेड और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज से आपस में बातचीत करके एक जैसी पैकेजिंग का विवाद को सुलझाने के लिए कहा। दरअसल दोनों ही कंपनियां अपने-अपने बटर कुकीज की करीब-करीब एक जैसी पैकिंग कर रही थीं, जिससे ये विवाद हुआ। इनमें ब्रिटानिया का गुड-डे और आईटीसी का सनफीस्ट मॉम मैजिक बटर कुकीज शामिल हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मद्रास हाई कोर्ट ने आईटीसी को दिया था झटका

संबंधित खबरें
End Of Feed