ITC & Britannia: क्यों एक बिस्किट की पैकिंग पर भिड़ गईं आईटीसी और ब्रिटानिया, सुप्रीम कोर्ट को देना पड़ा दखल
ITC & Britannia Butter Cookies: आईटीसी ने मद्रास हाई कोर्ट के नवंबर के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें अदालत ने उसे ब्रिटानिया के गुड डे बटर कुकीज पैकेजिंग के उल्लंघन के आधार पर सनफीस्ट मॉम मैजिक बटर कुकीज पैकेजिंग का उपयोग करने से रोक दिया था।
आईटीसी और ब्रिटानिया बटर कुकीज़
मुख्य बातें
- एक बिस्किट की पैकिंग पर भिड़ीं आईटीसी-ब्रिटानिया
- सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया मामला
- बटर कुकीज की पैकिंग का है मामला
ITC & Britannia Butter Cookies: आईटीसी (ITC) और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) दोनों ही कई तरह के बिस्किट बनाती हैं। इनमें बटर कुकीज भी शामिल हैं। बटर कुकीज की पैकेजिंग को लेकर ही इन दोनों एफएमसीजी कंपनियों में विवाद हो गया था, जो सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। अब सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को आईटीसी लिमिटेड और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज से आपस में बातचीत करके एक जैसी पैकेजिंग का विवाद को सुलझाने के लिए कहा। दरअसल दोनों ही कंपनियां अपने-अपने बटर कुकीज की करीब-करीब एक जैसी पैकिंग कर रही थीं, जिससे ये विवाद हुआ। इनमें ब्रिटानिया का गुड-डे और आईटीसी का सनफीस्ट मॉम मैजिक बटर कुकीज शामिल हैं।संबंधित खबरें
मद्रास हाई कोर्ट ने आईटीसी को दिया था झटका
आईटीसी ने मद्रास हाई कोर्ट के नवंबर के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें अदालत ने उसे ब्रिटानिया के गुड डे बटर कुकीज पैकेजिंग के उल्लंघन के आधार पर सनफीस्ट मॉम मैजिक बटर कुकीज पैकेजिंग का उपयोग करने से रोक दिया था।संबंधित खबरें
यह रोक सनफीस्ट मॉम के मैजिक कुकीज पर ब्लू रंग की पैकेजिंग के कारण लगा था, क्योंकि ब्रिटानिया गुड डे बटर कुकीज की पैकेजिंग भी इसी तरह की होती है।संबंधित खबरें
जनवरी में होगी अगली सुनवाई
यह देखते हुए कि दोनों कंपनियां प्रीमियम उत्पाद बनाती हैं जिनका उपभोग करोड़ों भारतीय करते हैं, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि "यह बेहतर होगा अगर (कंपनियां) एक-दूसरे से बात कर सकें और इस मुद्दे को सुलझा सकें। सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई जनवरी में होगी।संबंधित खबरें
आईटीसी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी और एएम सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि यह एक आम धारणा है कि नीले और पीले रंग मक्खन बिस्कुट/कुकीज के लिए यूज होते हैं, जिसमें मक्खन को चित्रित करने के लिए पीले रंग का उपयोग किया जाता है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited