ITC Demerger Record Date: क्या 6 जनवरी 2025 को शेयर खरीदने से आपको आईटीसी होटल्स के शेयर मिलेंगे?

ITC Demerger Record Date: आईटीसी ने अपने होटल्स बिजनेस के डिमर्जर के लिए 6 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। जानिए क्या 6 जनवरी को आईटीसी का शेयर खरीदने से आपको आईटीसी होटल्स के शेयर मिलेंगे।

कैसे मिलेगा फ्री में शेयर।

मुख्य बातें
  • आईटीसी डिमर्जर रिकॉर्ड डेट
  • 6 जनवरी 2025 को शेयर खरीदना सही
  • आईटीसी होटल्स के शेयर कैसे मिलेंगे

ITC Demerger Record Date: आईटीसी (ITC Limited) ने अपनी होटल्स बिजनेस के डिमर्जर के लिए 6 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस दिन तक आईटीसी के शेयरधारकों को आईटीसी होटल्स के शेयर मिलेंगे। यह डिमर्जर 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा और इसकी प्रक्रिया में बड़ी संख्या में निवेशकों के लिए एक नया अवसर हो सकता है।

आईटीसी डिमर्जर रिकॉर्ड डेट: 6 जनवरी 2025

आईटीसी ने अगस्त 2023 में अपने होटल्स बिजनेस को एक अलग लिस्टेड कंपनी में विभाजित करने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत, आईटीसी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने पास रखेगा, जबकि बाकी 60 प्रतिशत हिस्सेदारी आईटीसी होटल्स लिमिटेड (ITCHL) के शेयरधारकों को वितरित की जाएगी। कंपनी ने 6 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है, जो यह निर्धारित करेगा कि कौन से निवेशक आईटीसी होटल्स के शेयरों के हकदार होंगे।

क्या 6 जनवरी को खरीदने से मिलेगा आईटीसी होटल्स के शेयर?

रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जब कंपनी अपने शेयरधारकों के रजिस्टर की जांच करती है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि कौन से निवेशक लाभ प्राप्त करेंगे। वहीं, एक्स-डेट वह तारीख होती है, जब शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर कॉरपोरेट एक्शन से बिना लाभ के ट्रेड करना शुरू होते हैं। चूंकि 6 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट एक ही दिन है, तो यदि आप इस दिन से पहले आईटीसी के शेयर खरीदते हैं, तो आपको आईटीसी होटल्स के शेयर मिलेंगे।

End Of Feed