ITC Dividend 2024 Record Date: आईटीसी फिर देगी डिविडेंड, पिछले 12 महीनों में भी खूब कराया है फायदा

ITC Dividend 2024 Record Date: 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही नतीजों पर विचार और इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए कंपनी के बोर्ड की बैठक सोमवार, 29 जनवरी को होने की संभावना है। इसमें डिविडेंड राशि की भी घोषणा की जाएगी।

ITC Dividend 2024 Record Date

आईटीसी डिविडेंड 2024 रिकॉर्ड डेट

मुख्य बातें
  • आईटीसी फिर देगी डिविडेंड
  • 29 जनवरी को होगी बैठक
  • तिमाही नतीजों पर होगी बैठक

ITC Dividend 2024 Record Date: प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) ने 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए अपने शेयरधारकों को इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने फैसले के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित कर दिया है। कंपनी का बोर्ड जनवरी महीने में इस प्रस्ताव पर फैसला लेने के लिए बैठक कर सकता है। बोर्ड के बाद इस प्रस्ताव पर शेयरधारकों की भी मंजूरी ली जाएगी। कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया है कि आईटीसी का बोर्ड जनवरी के आखिरी सप्ताह में इस मामले में मीटिंग करेगा।

ये भी पढ़ें -

Bank Holiday On 22 January: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन बंद रहेंगे बैंक या नहीं, जानें कहां-कहां रहेगी छुट्टी

कितना मिलेगा शेयरधारकों को डिविडेंड

31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही नतीजों पर विचार और इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए कंपनी के बोर्ड की बैठक सोमवार, 29 जनवरी को होने की संभावना है। इसमें डिविडेंड राशि की भी घोषणा की जाएगी। कंपनी ने फिलहाल डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट तय नहीं की है।

पिछले 12 महीनों में कितना दिया डिविडेंड

गुरुवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर करीब पौने 10 बजे 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 463.90 रु पर है। मौजूदा मार्केट रेट के अनुसार, पिछले 12 महीनों में कंपनी की डिविडेंड यील्ड 2.73 प्रतिशत रही है। आईटीसी ने 2023 में तीन मौकों पर कुल 15.5 रुपये का डिविडेंड दिया। इससे पहले 2022 में कंपनी ने दो बार कुल 11.5 रुपये का डिविडेंड दिया था।

कितना दिया है आईटीसी के शेयर ने रिटर्न

  • बीते 5 सालों में कंपनी का शेयर 59.7 फीसदी चढ़ा है
  • एक साल में इसने 38.89 फीसदी फायदा कराया है
  • 6 महीनों में शेयर 1.6 फीसदी फिसला है
  • 1 महीने में शेयर ने 3 फीसदी फायदा कराया है

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited