हर भारतीय इस कंपनी का यूज कर चुका है प्रोडक्ट, अंग्रेजों की जड़ों से निकल ऐसे खड़ी हुई 5.6 लाख करोड़ की ITC

History And Success Story Of ITC: इंपीरियल टोबैको कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( जो आज ITC है) की शुरुआत ब्रिटिश-अमेरिकन टोबैको कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी के रूप में की गई थी।

आईटीसी का इतिहास और सफलता की कहानी

मुख्य बातें
  • 1910 में शुरू हुई थी ITC
  • समय के साथ अलग-अलग सेक्टरों में पाई कामयाबी
  • शुरू में तंबाकू बिजनेस पर था फोकस

History And Success Story Of ITC: अधिकतर भारतीयों ने कभी न कभी निश्चित रूप से अपने डेली लाइफ जीवन में आईटीसी (ITC) के किसी न किसी प्रोडक्ट को यूज किया होगा। आईटीसी जितनी बड़ी कंपनी है, उतने ही अधिक इसके ब्रांड हैं।

संबंधित खबरें

अकसर लोगों को पता नहीं होता कि वे जिस ब्रांड का यूज कर रहे हैं, उसकी ओनर या पैरेंट कंपनी कौन सी है। इसी तरह आईटीसी के ब्रांड्स के बारे में भी कम ही लोगों को पता होगा। आईटीसी के ब्रांड्स में क्लासमेट्स कॉपी (नोटबुक), बिंगो चिप्स, एंगेज डिओडोरेंट, गोल्ड फ्लैक सिगरेट और होटल चेन शामिल हैं। खास बात यह है कि आईटीसी अंग्रेजों द्वारा की गई एक तंबाकू कंपनी से निकली है। जबकि आज तंबाकू प्रोडक्ट्स के अलावा आईटीसी कई सेक्टरों में कामयाबी हासिल कर चुकी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed