ITC Hotels Listing: लिस्टिंग पर जेब भर देगी ITC Hotels ! 200 रु से ज्यादा पर हो सकती है शुरुआत, जानें कब होगी शेयर बाजार में एंट्री
ITC Hotels Listing On BSE-NSE: आईटीसी ने ऐलान किया है कि आईटीसी होटल्स के शेयरों के अलॉटमेंट के बाद, आईटीसी होटल्स कंपनी लिमिटेड 11 जनवरी, 2025 से कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी नहीं रह गई है। आईटीसी ने आईटीसी होटल्स के शेयरों की लिस्टिंग की तारीख पर भी अपडेट शेयर की है।
आईटीसी होटल्स की कब होगी लिस्टिंग
- ITC Hotels की होगी लिस्टिंग
- अगले महीने होगी शुरुआत
- 200 रु से ज्यादा पर शुरुआत के संकेत
ITC Hotels Listing On BSE-NSE: आईटीसी होटल्स के शेयर एलिजिबल निवेशकों के डीमैट खातों में जमा (क्रेडिट) कर दिए गए हैं। मगर अभी आईटीसी होटल्स के शेयर डमी टिकर के रूप में डीमैट खातों में दिखाई दे रहे हैं। इन शेयरों को अभी बेचा नहीं जा सकता। निवेशक आईटीसी होटल्स की लिस्टिंग डेट के अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईटीसी होटल्स की लिस्टिंग NSE और BSE पर की जाएगी। आईटीसी होटल्स को आईटीसी शेयरधारकों के डीमैट खातों में रिकॉर्ड डेट पर उनकी एलिजिबिलिटी के अनुसार जमा किया गया है। रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी 2025 थी।
ये भी पढ़ें -
PepsiCo-Haldiram Deal: हल्दीराम के कितने खरीदार ! अब Pepsi ने मारी एंट्री, किसके साथ बनेगी बात
फ्रीज रहेंगे ITC Hotels शेयर
आईटीसी ने ऐलान किया है कि आईटीसी होटल्स के शेयरों के अलॉटमेंट के बाद, आईटीसी होटल्स कंपनी लिमिटेड 11 जनवरी, 2025 से कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी नहीं रह गई है। आईटीसी ने आईटीसी होटल्स के शेयरों की लिस्टिंग की तारीख पर भी अपडेट शेयर की है।
आईटीसी की तरफ से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, आईटीसी होटल्स अपने शेयरों की लिस्टिंग के लिए जरूरी आवेदन करेगी। लिस्टिंग के समय तक या स्टॉक एक्सचेंजों (एनएसई और बीएसई) द्वारा ट्रेडिंग की अनुमति मिलने तक आईटीसी होटल्स के शेयर फ्रीज रहेंगे। आईटीसी होटल्स के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे।
कब होगी लिस्टिंग
आईटीसी होटल्स के शेयरों की लिस्टिंग फरवरी के मध्य से पहले की जाएगी, जैसा कि आईटीसी ने पहले ही घोषणा की थी। आईटीसी ने कहा था कि NCLT से आईटीसी होटल्स डीमर्जर की मंजूरी मिलने के 60 दिनों के भीतर आईटीसी होटल्स की लिस्टिंग हो जाएगी।
एनसीएलटी की कोलकाता बेंच ने 16 दिसंबर, 2024 को डीमर्जर को मंजूरी दी थी। इसका मतलब है कि आईटीसी होटल्स के शेयर फरवरी 2025 के मध्य से पहले एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हो जाएंगे।
कब हो सकती है लिस्टिंग
6 जनवरी को, बीएसई पर आईटीसी के शेयर की कीमत 27 रुपये प्रति शेयर (455 रुपये) और एनएसई पर 26 रुपये प्रति शेयर (455.60 रुपये) एडजस्ट यानी कम की गई। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने अनुमान लगाया है कि लिस्टिंग पर आईटीसी होटल्स के शेयर की कीमत 200 से 300 रुपये के बीच होगी। आईटीसी होटल्स का मार्केट कैप 42,500 से 60,000 करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक कंपनी की आगामी लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Gold-Silver Price Today 15 January 2025: फिर बदले सोना-चांदी के दाम, बढ़े या घटे, जानें अपने शहर का भाव
Internet Blackout: क्या सच में 16 जनवरी 2025 को ठप होगा दुनिया का इंटरनेट? जानें सच्चाई
PepsiCo-Haldiram Deal: हल्दीराम के कितने खरीदार ! अब Pepsi ने मारी एंट्री, किसके साथ बनेगी बात
Adani Group Stocks: अडानी ग्रीन एनर्जी 7% उछला, अन्य शेयरों में भी दिखी तेजी
Sundar Pichai: लंदन की क्रिकेट टीम खरीदने के लिए सिलिकॉन वैली के CEO तैयार, सुंदर पिचाई भी दौड़ में शामिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited