ITC Hotels Listing: लिस्टिंग पर जेब भर देगी ITC Hotels ! 200 रु से ज्यादा पर हो सकती है शुरुआत, जानें कब होगी शेयर बाजार में एंट्री

ITC Hotels Listing On BSE-NSE: आईटीसी ने ऐलान किया है कि आईटीसी होटल्स के शेयरों के अलॉटमेंट के बाद, आईटीसी होटल्स कंपनी लिमिटेड 11 जनवरी, 2025 से कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी नहीं रह गई है। आईटीसी ने आईटीसी होटल्स के शेयरों की लिस्टिंग की तारीख पर भी अपडेट शेयर की है।

आईटीसी होटल्स की कब होगी लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • ITC Hotels की होगी लिस्टिंग
  • अगले महीने होगी शुरुआत
  • 200 रु से ज्यादा पर शुरुआत के संकेत

ITC Hotels Listing On BSE-NSE: आईटीसी होटल्स के शेयर एलिजिबल निवेशकों के डीमैट खातों में जमा (क्रेडिट) कर दिए गए हैं। मगर अभी आईटीसी होटल्स के शेयर डमी टिकर के रूप में डीमैट खातों में दिखाई दे रहे हैं। इन शेयरों को अभी बेचा नहीं जा सकता। निवेशक आईटीसी होटल्स की लिस्टिंग डेट के अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईटीसी होटल्स की लिस्टिंग NSE और BSE पर की जाएगी। आईटीसी होटल्स को आईटीसी शेयरधारकों के डीमैट खातों में रिकॉर्ड डेट पर उनकी एलिजिबिलिटी के अनुसार जमा किया गया है। रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी 2025 थी।

ये भी पढ़ें -

फ्रीज रहेंगे ITC Hotels शेयर

आईटीसी ने ऐलान किया है कि आईटीसी होटल्स के शेयरों के अलॉटमेंट के बाद, आईटीसी होटल्स कंपनी लिमिटेड 11 जनवरी, 2025 से कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी नहीं रह गई है। आईटीसी ने आईटीसी होटल्स के शेयरों की लिस्टिंग की तारीख पर भी अपडेट शेयर की है।

End Of Feed