ITC का प्रॉफिट घटा, किया 7.5 रु के डिविडेंड का ऐलान, ब्रोकरेज फर्म ने शेयर के लिए दिया 460 रु का टार्गेट

ITC Share Price Target: आईटीसी ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 750% यानी 7.5 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। यानी निवेशकों को हर शेयर पर 7.5 रु का डिविडेंड मिलेगा। डिविडेंड के लिए अभी शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

आईटीसी शेयर प्राइस टार्गेट

मुख्य बातें
  • ITC का प्रॉफिट घटा
  • 7.5 रु के डिविडेंड का ऐलान किया
  • 4 जून है रिकॉर्ड डेट

ITC Share Price Target: कई कारोबारों से जुड़ी ITC ने गुरुवार को तिमाही नतीजे पेश कर दिए। कंपनी ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया। मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 5,190.71 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 5,242.59 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। कंपनी का रेवेन्यू 2023-24 की चौथी तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 19,446.49 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 19,058.29 करोड़ रुपये था। बता दें कि आईटीसी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है और इसके शेयरों में निवेश की भी सलाह है।

ये भी पढ़ें -

कितना मिलेगा डिविडेंड

आईटीसी ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 750% यानी 7.5 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। यानी निवेशकों को हर शेयर पर 7.5 रु का डिविडेंड मिलेगा। डिविडेंड के लिए अभी शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

End Of Feed