ITC होटल कारोबार के लिए 10 पर देगी एक शेयर, दूसरी तिमाही में 5,180 करोड़ का मुनाफा
ITC Result And Share Allotment: आईटीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 16.08 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,180.12 करोड़ रुपये रहा है।कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध मुनाफा 4,462.25 करोड़ रुपये था।
आईटीसी का बड़ा ऐलान
ITC Result And Share Allotment:आईटीसी ने सोमवार को कहा कि कंपनी के शेयरधारकों को प्रत्येक 10 शेयर के बदले आईटीसी होटल का एक शेयर मिलेगा। कंपनी अपने होटल कारोबार को अलग कर रही है।कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईटीसी लि. के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।इसके तहत अलग होने वाली आईटीसी होटल्स लिमिटेड आईटीसी के प्रत्येक 10 शेयर के बदले एक शेयर जारी करेगी।संबंधित खबरें
होटल बिजनेस के लिए ये है प्लान
इसके पहले आईटीसी ने होटल बिजनेस को अलग नई कंपनी बनाने का ऐलान किया था। योजना के तहत नई कंपनी में आईटीसी की 40% हिस्सेदारी होगी और बाकी कंपनी के शेयरधारकों के पास कंपनी में उनकी हिस्सेदारी के अनुपात में होगी।आईटीसी के पास इस समय 70 से अधिक लोकेशनों पर 120 से अधिक होटल और 11,600 कमरे हैं। संबंधित खबरें
आईटीली का मुनाफा 5 हजार करोड़ के पार
विविध क्षेत्रों में कार्यरत समूह आईटीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 16.08 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,180.12 करोड़ रुपये रहा है।कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध मुनाफा 4,462.25 करोड़ रुपये था।आईटीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय छह प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,639.48 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 19,831.27 करोड़ रुपये थी।समान अवधि की तिमाही में आईटीसी का कुल खर्च 12,421.77 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही से 12.53 प्रतिशत कम है। पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 3.92 प्रतिशत घटकर 19,361.78 करोड़ रुपये रही।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited