ITC Share Price: ITC का शेयर कब छुएगा 1000 रुपये का लेवल? होटल्स कारोबार के डीमर्जर के बाद दिखेगा जलवा ! एक्सपर्ट की राय
ITC Share Price Target 2025: रजत शर्मा के अनुसार कंजम्पशन सेक्टर से आईटीसी उनकी पहली पसंद है। हाल में आई गिरावट के बाद पूरा एफएमसीजी पैक इस समय बहुत आकर्षक वैल्यूएशन पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस सेक्टर से आईटीसी मेरा पसंदीदा पसंद है।
ITC का शेयर जाएगा 1000 के पार
मुख्य बातें
- ITC का शेयर जाएगा 1000 के पार
- लगेगा 3-5 साल का समय
- एक्सपर्ट की है राय
ITC Share Price Target 2025: आईटीसी होटल्स के डीमर्जर रिकॉर्ड डेट से पहले आईटीसी लिमिटेड का शेयर फिर से चर्चा में है। आईटीसी ने ऐलान किया है कि 6 जनवरी को आईटीसी होटल्स के डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट माना जाएगा। इसका मतलब है कि आईटीसी होटल्स डीमर्जर एक्स-डेट 6 जनवरी है। आईटीसी डीमर्जर अनुपात 10:1 है, जिसका मतलब है कि आईटीसी लिमिटेड के हर 10 शेयरों के लिए एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को आईटीसी होटल्स का एक शेयर जारी किया जाएगा। इसका आईटीसी के शेयर प्राइस पर क्या असर पड़ेगा, जानिए आगे।
ये भी पढ़ें -
लंबी अवधि में मिलेगा शानदार रिटर्न
2024 में आईटीसी का शेयर फ्लैट रहा, जिससे लगभग 3 प्रतिशत का मामूली रिटर्न दिया। ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में एक एक्सपर्ट ने इसमें तेजी की उम्मीद जताई है। एनालिस्ट रजत शर्मा, जो सना सिक्योरिटीज के फाउंडर-सीईओ हैं, ने कहा कि आईटीसी के शेयरों में लंबी अवधि में शानदार रिटर्न देने की काफी संभावना है।
ITC है पहली पसंद
रजत के अनुसार कंजम्पशन सेक्टर से आईटीसी उनकी पहली पसंद है। हाल में आई गिरावट के बाद पूरा एफएमसीजी पैक इस समय बहुत आकर्षक वैल्यूएशन पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस सेक्टर से आईटीसी मेरा पसंदीदा पसंद है।
कंपनी को वैल्यू अनलॉकिंग और आईटीसी होटल्स डीमर्जर से लाभ होगा। अगर आप होटल क्षेत्र के शेयरों को देखें, तो इंडियन होटल्स जैसे कई शेयर पहले ही अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। होटल क्षेत्र से और भी नए खिलाड़ी अपने शेयर लिस्ट करने की योजना बना रहे हैं।
1200 रु तक जा सकता है शेयर
रजत शर्मा ने लंबी अवधि के लिए ITC के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि "ITC के शेयरों के लिए 3 से 5 साल के लिए लंबी अवधि का टारगेट 1000 से 1200 रुपये है। अगले 3 से 5 साल में ITC के शेयर इसी स्तर के आसपास रहने चाहिए।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited