ITC Share Price: ITC का शेयर कब छुएगा 1000 रुपये का लेवल? होटल्स कारोबार के डीमर्जर के बाद दिखेगा जलवा ! एक्सपर्ट की राय

ITC Share Price Target 2025: रजत शर्मा के अनुसार कंजम्पशन सेक्टर से आईटीसी उनकी पहली पसंद है। हाल में आई गिरावट के बाद पूरा एफएमसीजी पैक इस समय बहुत आकर्षक वैल्यूएशन पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस सेक्टर से आईटीसी मेरा पसंदीदा पसंद है।

ITC का शेयर जाएगा 1000 के पार

मुख्य बातें
  • ITC का शेयर जाएगा 1000 के पार
  • लगेगा 3-5 साल का समय
  • एक्सपर्ट की है राय

ITC Share Price Target 2025: आईटीसी होटल्स के डीमर्जर रिकॉर्ड डेट से पहले आईटीसी लिमिटेड का शेयर फिर से चर्चा में है। आईटीसी ने ऐलान किया है कि 6 जनवरी को आईटीसी होटल्स के डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट माना जाएगा। इसका मतलब है कि आईटीसी होटल्स डीमर्जर एक्स-डेट 6 जनवरी है। आईटीसी डीमर्जर अनुपात 10:1 है, जिसका मतलब है कि आईटीसी लिमिटेड के हर 10 शेयरों के लिए एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को आईटीसी होटल्स का एक शेयर जारी किया जाएगा। इसका आईटीसी के शेयर प्राइस पर क्या असर पड़ेगा, जानिए आगे।

ये भी पढ़ें -

लंबी अवधि में मिलेगा शानदार रिटर्न

2024 में आईटीसी का शेयर फ्लैट रहा, जिससे लगभग 3 प्रतिशत का मामूली रिटर्न दिया। ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में एक एक्सपर्ट ने इसमें तेजी की उम्मीद जताई है। एनालिस्ट रजत शर्मा, जो सना सिक्योरिटीज के फाउंडर-सीईओ हैं, ने कहा कि आईटीसी के शेयरों में लंबी अवधि में शानदार रिटर्न देने की काफी संभावना है।

End Of Feed