ITC Share Price: ITC शेयर मचा रहा गदर, अच्छे रिजल्ट के बाद जानें BUY; SELL या करें HOLD?
Why ITC share price is surging explained: आईटीसी के शेयरों में यह तेजी बीते कारोबारी दिन गुरुवार को कंपनी ने सितंबर 2024 तिमाही के शानदार नतीजों की वजह से देखने को मिली। आज ITC शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की तेजी के साथ शुरुआती कारोबार में 493.50 रुपये पर पहुंच गए।
आईटीसी लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी।
ITC Share Price : आज शुक्रवार (25 अक्टूबर) को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक आईटीसी लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। आज ITC शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की तेजी के साथ शुरुआती कारोबार में 493.50 रुपये पर पहुंच गए। दोपहर करीब 2 बजे ITC शेयर में 2 फीसदी का उछाल देखने को मिला। यह 480.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
Why ITC share price is spiking explained: किस वजह से ITC शेयरों में आई तेजी
आईटीसी के शेयरों में यह तेजी बीते कारोबारी दिन गुरुवार को कंपनी ने सितंबर 2024 तिमाही के शानदार नतीजों की वजह से देखने को मिली। कंपनी ने बताया है कि ITC के बोर्ड ने कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रसेल क्रेडिट लिमिटेड ('RCL') से ईआईएच लिमिटेड को अधिग्रहण करने की मंजूरी दे दी है।
Should you buy ITC after Q2 earnings: क्या आपको ITC share खरीदना चाहिए?
इस बीच कई दिग्गज ग्लोबल ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने स्टॉक को लेकर अपनी रिपोर्ट शेयर की है। साथ में टारगेट प्राइस भी बताया है।
ITC Share Price Target: क्या है ब्रोकरेज रिपोर्ट?
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सितंबर तिमाही में कठिन उपभोग के माहौल में नतीजे स्थिर रहे हैं। सिगरेट कारोबार में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है और बढ़ती इनपुट लागत से FMCG व्यवसाय के मार्जिन पर दबाव बना हुआ है। कृषि व्यवसाय की तिमाही मजबूत रही है, पेपर में और गिरावट देखी गई है जबकि होटल कारोबार में मजबूती बनी हुई है। इसके साथ ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए BUY रेटिंग बरकरार रखने के साथ ही टारगेट प्राइस को 515 रुपये से बढ़ाकर 525 रुपये कर दिया है।
ITC FY25 Q2 Results
दिग्गज FMCG कंपनी ITC का वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन आय 13.7% बढ़कर 19,328 करोड़ हो गया। कंपनी ने स्टैंडअलोन मुनाफा 3.3% वृद्धि के साथ 5,078 करोड़ दर्ज किया। वहीं कंपनी का EBITDA 0.6% बढ़कर 6,335 करोड़ हो गया और EBITDA मार्जिन 37% से घटकर 32.8% रहा।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Gold-Silver Price Today 26 December 2024: सोने-चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव
Mangal Electricals IPO: IPO ला रही ट्रांसफार्म के पार्ट बनाने वाली कंपनी, 450 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान
Bank Holiday 2025: जनवरी से दिसंबर तक 2025 में कब और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें पूरी लिस्ट
Stock Market NSE Holidays 2025: पूरे साल कब-कब बंद रहेगा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Mamata Machinery IPO Allotment : ममता मशीनरी के IPO का अलॉटमेंट आज होगा; यहां जानें कैसे करें चेक, GMP कहां पहुंचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited