ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा ITC का शेयर, 5 लाख करोड़ हुई मार्केट कैप, एक साल में 54 फीसदी रिटर्न

आज आईटीसी के शेयर में मजबूती दिखी, जिससे इसने अपना ऑल-टाइम हाई स्तर छू लिया। कंपनी की मार्केट कैपिटल भी 5 लाख करोड़ तक पहुंच गई। आईटीसी का शेयर एक साल में 54 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

आईटीसी की मार्केट कैपिटल हुई 5 लाख करोड़

मुख्य बातें
  • आईटीसी के शेयर ने छुआ ऑल-टाइम हाई
  • 5 लाख करोड़ हुई आईटीसी की मार्केट कैप
  • पिछले एक साल में 54 फीसदी चढ़ा शेयर

ITC Share Reached All Time High : पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में आईटीसी के शेयरों में लगातार तेजी आई है। इससे गुरुवार के कारोबार में आईटीसी की मार्केट कैपिटल 5 लाख करोड़ रु तक बढ़ गई। इसी दौरान कंपनी के शेयर ने बीएसई पर 402.60 रु का अपना ऑल-टाइम हाई स्तर भी छू लिया।

संबंधित खबरें

कितने पर बंद हुआ शेयर

कारोबार बंद होने पर आईटीसी का शेयर 1.90 रु या 0.48 फीसदी की मजबूती के साथ 400.30 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 4.98 लाख करोड़ रु है।

संबंधित खबरें

निवेशकों को दिया 54 फीसदी रिटर्न

संबंधित खबरें
End Of Feed