ITC Demerger News: होटल बिजनेस अलग करने के प्रस्ताव को ITC के शेयरहोल्डर्स ने दी मंजूरी, नई कंपनी होगी लिस्ट

ITC Demerger News: बीएसई पर आईटीसी का शेयर 430.30 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गुरुवार को 437 रु पर खुला है। करीब पौने 10 बजे ये 2.20 रु या 0.51 फीसदी की मजबूती के साथ 432.50 रु पर है। पिछले साल अगस्त में आईटीसी के बोर्ड ने होटल बिजनेस को अलग यूनिट में डीमर्ज करने की मंजूरी दे दी थी।

आईटीसी शेयर में हल्की तेजी

मुख्य बातें
  • ITC के शेयरधारकों की बैठक
  • होटल डीमर्ज करने पर होगा फैसला
  • शेयर में हल्की तेजी

ITC Share Price: गुरुवार 6 जून को ITC के शेयरधारकों की एक अहम मीटिंग हुई। आईटीसी के शेयरधारकों ने इस अहम मीटिंग में होटल कारोबार को अलग करके एक नई कंपनी बनाने की मंजूरी दी। इस मीटिंग का मेन एजेंडा आईटीसी लिमिटेड और आईटीसी होटल्स लिमिटेड के बीच एक 'व्यवस्था' के प्रस्ताव पर विचार करना था। इस 'व्यवस्था' के तहत होटल बिजनेस को आईटीसी से अलग करना था, जिससे आईटीसी होटल्स नाम की एक नयी यूनिट बनेगी। इसमें ये संयुक्त रूप से शेयरधारक और लेनदार होंगे।

ये भी पढ़ें -

कैसी हुई ITC शेयर की शुरुआत

बीएसई पर आईटीसी का शेयर 430.30 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गुरुवार को 437 रु पर खुला है। करीब पौने 10 बजे ये 2.20 रु या 0.51 फीसदी की मजबूती के साथ 432.50 रु पर है। पिछले साल अगस्त में आईटीसी के बोर्ड ने होटल बिजनेस को अलग यूनिट में डीमर्ज करने की मंजूरी दे दी थी।

End Of Feed