ITC Share Target: 17% रिटर्न दे सकता है ITC का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दिया 500 रु का टार्गेट

ITC Share Price Target: मोतीलाल ओसवाल एफएमसीजी स्टॉक को लेकर उत्साहित है और इसका मानना है कि आईटीसी शेयरों में 17 फीसदी की तेजी आएगी। इसने शेयर के लिए 500 रु का टार्गेट दिया है।

ITC Share Price Target

आईटीसी के शेयर में 17 फीसदी तेजी की उम्मीद

मुख्य बातें
  • आईटीसी के शेयरों में कमाई का मौका
  • 500 रु का है टार्गेट प्राइस
  • अभी 427.85 रु पर है कंपनी का शेयर

ITC Share Price Target: एफएमसीजी दिग्गज और सिगरेट बनाने वाली कंपनी ITC Ltd के शेयर मार्च 2024 की सबसे अधिक एक्टिव शेयरों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहा। आईटीसी के शेयर सबसे अधिक कारोबार वाले शेयरों में से एक है और ये कंपनी अच्छा डिविडेंड देने के लिए भी जानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में प्रति शेयर 6.25 रुपये का डिविडेंड दिया। पिछले महीने आईटीसी ने इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस लिमिटेड में लगभग 21.21 करोड़ रुपये मूल्य के 36,26,633 इक्विटी शेयर खरीदे थे। इसके अलावा, आईटीसी ने रसेल क्रेडिट लिमिटेड से महाराजा हेरिटेज रिसॉर्ट्स लिमिटेड में लगभग 90 लाख रुपये के 90,000 इक्विटी शेयर भी खरीदे। ये सभी चीजें कंपनी के शेयरों में ग्रोथ का संकेत दे रही हैं। इसीलिए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने आईटीसी के शेयरों में निवेश की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें -

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 3 IPO, कब-कब मिलेगा निवेश का मौका, जानें सब कुछ

आईटीसी के शेयर में 17 फीसदी तेजी की उम्मीद

मोतीलाल ओसवाल एफएमसीजी स्टॉक को लेकर उत्साहित है और इसका मानना है कि आईटीसी शेयरों में 17 फीसदी की तेजी आएगी। ब्रोकरेज को सिगरेट कारोबार में साल-दर-साल फ्लैट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है, जबकि उसका मानना है कि ग्रॉस मार्जिन में साल-दर-साल 1.60% की गिरावट आएगी और EBITDA मार्जिन में साल-दर-साल इतनी ही कमी आएगी।

कितना दिया टार्गेट

ब्रोकरेज फर्म ने एक नोट में कहा है कि पीएलआई बेनेफिट के कारण एफएमसीजी कारोबार में मार्जिन घटने की उम्मीद है। मगर मोतीलाल ओसवाल ने आईटीसी के शेयरों को 500 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसका शेयर फिलहाल 427.85 रु पर है। 500 रु तक जाने में ये 17 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited