ITC Share Target: 17% रिटर्न दे सकता है ITC का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दिया 500 रु का टार्गेट

ITC Share Price Target: मोतीलाल ओसवाल एफएमसीजी स्टॉक को लेकर उत्साहित है और इसका मानना है कि आईटीसी शेयरों में 17 फीसदी की तेजी आएगी। इसने शेयर के लिए 500 रु का टार्गेट दिया है।

आईटीसी के शेयर में 17 फीसदी तेजी की उम्मीद

मुख्य बातें
  • आईटीसी के शेयरों में कमाई का मौका
  • 500 रु का है टार्गेट प्राइस
  • अभी 427.85 रु पर है कंपनी का शेयर

ITC Share Price Target: एफएमसीजी दिग्गज और सिगरेट बनाने वाली कंपनी ITC Ltd के शेयर मार्च 2024 की सबसे अधिक एक्टिव शेयरों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहा। आईटीसी के शेयर सबसे अधिक कारोबार वाले शेयरों में से एक है और ये कंपनी अच्छा डिविडेंड देने के लिए भी जानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में प्रति शेयर 6.25 रुपये का डिविडेंड दिया। पिछले महीने आईटीसी ने इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस लिमिटेड में लगभग 21.21 करोड़ रुपये मूल्य के 36,26,633 इक्विटी शेयर खरीदे थे। इसके अलावा, आईटीसी ने रसेल क्रेडिट लिमिटेड से महाराजा हेरिटेज रिसॉर्ट्स लिमिटेड में लगभग 90 लाख रुपये के 90,000 इक्विटी शेयर भी खरीदे। ये सभी चीजें कंपनी के शेयरों में ग्रोथ का संकेत दे रही हैं। इसीलिए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने आईटीसी के शेयरों में निवेश की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें -

आईटीसी के शेयर में 17 फीसदी तेजी की उम्मीद

मोतीलाल ओसवाल एफएमसीजी स्टॉक को लेकर उत्साहित है और इसका मानना है कि आईटीसी शेयरों में 17 फीसदी की तेजी आएगी। ब्रोकरेज को सिगरेट कारोबार में साल-दर-साल फ्लैट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है, जबकि उसका मानना है कि ग्रॉस मार्जिन में साल-दर-साल 1.60% की गिरावट आएगी और EBITDA मार्जिन में साल-दर-साल इतनी ही कमी आएगी।

End Of Feed