ITC Share: 2024 में ITC के शेयर में दिखी है सुस्ती, अब खरीदें-बेचें या होल्ड, जानें एक्सपर्ट की राय

ITC Share Price Target: एक मार्केट एक्सपर्ट ने आईटीसी पर कहा है कि कुछ दिन से शेयर में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। उनका मानना है कि ये शेयर 454 के ऊपर निकलेगा तो इसमें नई खरीदारी देखने को मिलेगी।

आईटीसी के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • ITC में खरीदारी की सलाह
  • 480 रु तक जा सकता है शेयर
  • 2024 में दिखी है सुस्ती
ITC Share Price Target: गुरुवार के कारोबार में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी का शेयर मजबूत स्थिति में है। 451.30 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह ये लाल निशान में 450.55 रु पर खुला। मगर उसके बाद शेयर में मजबूती आई। करीब सवा 2 बजे आईटीसी के शेयरों में 5.20 रु या 1.15 फीसदी की मजबूती के साथ 456.50 रु पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 5.70 लाख करोड़ रु है। आने वाले दिनों में ये शेयर कैसा परफॉर्म कर सकता है, आगे जानिए मार्केट एक्सपर्ट की राय।
ये भी पढे़ं -

कहां तक जा सकता है आईटीसी का शेयर

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में एक मार्केट एक्सपर्ट ने आईटीसी पर कहा है कि कुछ दिन से शेयर में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। उनका मानना है कि ये शेयर 454 के ऊपर निकलेगा तो इसमें नई खरीदारी देखने को मिलेगी।
End Of Feed