रिलायंस के बाद ITC ने अलग किया बिजनेस, होटल कारोबार के लिए बनेगी नई कंपनी

ITC To Demerge Hotel Business: आईटीसी के पास इस समय 70 से अधिक लोकेशनों पर 120 से अधिक होटल और 11,600 कमरे हैं। स्कीम ऑफ अरेंजमेंट 14 अगस्त, 2023 को होने वाली अगली बैठक में बोर्ड की मंजूरी के लिए रखी जाएगी।

आईटीसी होटल कारोबार को अलग करेगी

मुख्य बातें
  • ITC अलग करेगी होटल बिजनेस
  • बोर्ड ने दे दी मंजूरी
  • बनाई जाएगी नई कंपनी

ITC To Demerge Hotel Business: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के अपने फाइनेंशियल बिजनेस को अलग करने के फैसले के बाद अब आईटीसी (ITC) ने भी अपने होटल बिजनेस को अलग करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि इसके बोर्ड ने आज हुई बैठक में कंपनी के होटल कारोबार को अलग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

संबंधित खबरें

इस नई योजना के तहत, कंपनी के पास लगभग 40% हिस्सेदारी होगी और बाकी कंपनी के शेयरधारकों के पास कंपनी में उनकी हिस्सेदारी के अनुपात में होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed