ITC Vs ITC Hotels: कौन सा स्टॉक खरीदना सही? जानिए बड़ा फर्क
ITC Vs ITC Hotels: ITC और ITC Hotels, दोनों ही निवेशकों के लिए आकर्षक स्टॉक्स बने हुए हैं। ITC का शेयर 2025 में अब तक 14% गिरा है, लेकिन 2.49% डिविडेंड यील्ड के साथ एक मजबूत कंपनी है। वहीं, ITC Hotels का शेयर लिस्टिंग के बाद 14% चढ़ चुका है और हाल ही में 52-वीक हाई पर पहुंचा। ITC Hotels को FTSE All-World Index में शामिल किए जाने से इसमें संस्थागत निवेशकों की रुचि बढ़ सकती है। जो निवेशक स्थिरता और डिविडेंड चाहते हैं, उनके लिए ITC बेहतर है, जबकि ग्रोथ निवेशकों के लिए ITC Hotels एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

कौन सा स्टॉक निवेश के लिए बेहतर? जानें पूरा विश्लेषण
- ITC का शेयर 2025 में अब तक 14% गिरा
- लेकिन 2.49% डिविडेंड यील्ड के साथ मजबूत स्थिति में।
- ITC Hotels के शेयर लिस्टिंग के बाद 14% चढ़े।
ITC Vs ITC Hotels: शेयर बाजार में निवेशक हमेशा मजबूत और वैल्यू स्टॉक्स की तलाश में रहते हैं। हाल ही में कई स्टॉक्स में करेक्शन देखने को मिला है, लेकिन ITC और इसकी डिमर्ज की गई होटल कंपनी, ITC Hotels निवेशकों के बीच सुर्खियों में बनी हुई हैं। ITC Hotels का शेयर इस साल जनवरी में लिस्ट हुआ था और दोनों कंपनियों के स्टॉक्स को लेकर बाजार में काफी चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं इन दोनों स्टॉक्स का हाल और उनके फंडामेंटल्स।
ITC का शेयर परफॉर्मेंस पॉइंट में
- 1 महीने में: 2% की बढ़त
- 2025 में अब तक: 14% की गिरावट
- 52-वीक हाई: ₹528.50 प्रति शेयर
- 52-वीक लो: ₹391.20 प्रति शेयर
- डिविडेंड यील्ड: 2.49%
- मार्केट कैप: ₹5.15 लाख करोड़
ITC ने फरवरी में अपने निवेशकों को ₹6.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। कंपनी ने अब तक 28 बार डिविडेंड घोषित किया है, जिसमें पिछले 12 महीनों में ₹14 प्रति शेयर का डिविडेंड शामिल है।
ITC Hotels का शेयर परफॉर्मेंस
लिस्टिंग के बाद: 14% की तेजी और 1 साल में 21% की बढ़त देखने को मिली। वहीं 52-वीक हाई ₹204.51 प्रति शेयर रहा। जबकि 52-वीक लो ₹155.10 प्रति शेयर रहा। हाल ही में ITC Hotels को FTSE All-World Index में शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की वेटेज $52.6 मिलियन आंकी गई है, जिससे इसमें संस्थागत निवेशकों की रुचि बढ़ सकती है।
निवेशकों के लिए क्या है बेहतर विकल्प?
ITC एक मजबूत FMCG और सिगरेट बिजनेस के साथ डिविडेंड देने वाली कंपनी है, जबकि ITC Hotels एक तेजी से बढ़ती हॉस्पिटैलिटी कंपनी है। जो निवेशक डिविडेंड और स्थिरता चाहते हैं, उनके लिए ITC सही विकल्प हो सकता है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

IMF World Economic Outlook: IMF की नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 'इकोनॉमिक अनिश्चितता कोरोना काल से कहीं ज्यादा'

Stock Market Outlook: अगले हफ्ते ऑटो सेल्स, IIP डेटा और Q4 नतीजों से तय होगी शेयर बाजार की चाल, 24,700 तक जा सकता है Nifty

Ather IPO GMP: IPO खुलने से पहले लुढ़का Ather Energy का GMP, घटकर रह गया सिर्फ 3 रु, घाटे में है EV मेकर

Home Loan Transfer: ब्याज दरों में कटौती के बाद Home Loan ट्रांसफर कराने के हैं कई फायदे, होगी लाखों की बचत

Ganga Expressway: तेज गति से चल रहा गंगा एक्सप्रेसवे पर काम, करीब 80 प्रतिशत निर्माण पूरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited