ITC Q2 Results:आईटीसी का दूसरी तिमाही का प्रॉफिट 1.8 फीसदी बढ़ा, अधिग्रहण पर भी आया ये अपडेट

ITC Q2 results:सितंबर तिमाही में आईटीसी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 15.62 फीसदी बढ़कर 22,281.89 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,270.02 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 20.92 फीसदी बढ़कर 16,056.86 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी लिमिटेड का सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1.8 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 5,054.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

आईटीसी रिजल्ट।

ITC Q2 results FY25: कई सेक्टर में काम करने वाली आईटीसी लिमिटेड ने सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस दौरान ITC का एकीकृत शुद्ध लाभ 1.8 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 5,054.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आईटीसी ने शेयर बाजारों को जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के वित्तीय परिणाम की सूचना दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 4,964.52 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

ऑपरेटिंग रेवेन्यू 15.62 फीसदी बढ़ा

सितंबर तिमाही में आईटीसी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 15.62 फीसदी बढ़कर 22,281.89 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,270.02 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 20.92 फीसदी बढ़कर 16,056.86 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में आईटीसी की अन्य आय समेत कुल आमदनी 14.86 फीसदी बढ़कर 22,897.85 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 19,934.9 करोड़ रुपये थी।

End Of Feed