ITR Filing Online 2024: ऑनलाइन कैसे फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, जानिए डिटेल

How to File ITR Online: वित्तीय वर्ष 2023-24 और एसेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल किया जा रहा है।आइए जानते हैं ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरें।

ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न कैसे फाइल करें (तस्वीर-Canva)

How to File ITR Online: वित्तीय वर्ष 2023-24 और एसेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है। इसके लिए प्रक्रिया 01 अप्रैल से शुरू हो गई है। अब टैक्सपेयर्स के पास अपना आईटीआर दाखिल करने के कम समय बचा है, इस बीच हजारों टैक्सपेयर्स ने अपना आईटीआर जमा कर दिया है और बड़ी संख्या में नौकरीपेशा टैक्स्पेयर हैं जो अपना आईटीआर दाखिल करने के लिए फॉर्म 16 का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें इसे उस कंपनी से प्राप्त करना होगा जिसमें वे काम कर रहे हैं। आइए जानते ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरें।

कैसे दाखिल करें ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न (How to File ITR Online) ?

  • ऑनलाइन ITR फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद PAN और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • होम पेज से 'File Income Tax Return' विकल्प चुनें।
  • फिर अगले चरण में असेसमेंट ईयर चुनें।
  • अगर आपको वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ITR दाखिल करना है, तो आपको असेसमेंट ईयर (AY) 2024-25 चुनना होगा।
  • इसके बाद उपलब्ध विकल्पों में से एक व्यक्ति, एचयूएफ और अन्य के रूप में अपनी पहचान बनाएं।
  • 7 तरह के आईटीआर फॉर्म में से आईटीआर का प्रकार चुनें। फॉर्म 1 से 4 इंडिविजुअल्स और एचयूएफ के लिए हैं।
  • इसके बाद मूल छूट से अधिक टैक्स योग्य आय और पूरा किए जाने वाले विशिष्ट मानदंडों जैसे विकल्पों में से ITR का प्रकार और कारण चुनें।
  • अब पहले से भरी गई जानकारी को अपडेट करना होगा।
  • आपको अपना पैन, आधार, नाम, जन्मतिथि, संपर्क जानकारी और बैंक डिटेल वेरिफिकेशन करना होगा।
  • इसके बाद आय, टैक्स और कटौती छूट का डिटेल भरें।

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए आवश्यक दस्तावेज पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, फॉर्म 16, दान पर्ची, निवेश, बीमा पॉलिसी भुगतान रसीदें, होम लोन भुगतान प्रमाण पत्र या रसीद, ब्याज प्रमाण पत्र की जरुरत होती है।

End Of Feed