ITR Filing : FY23 के लिए ऑनलाइन आईटीआर 1, 4 फॉर्म जारी, जानिए पूरी डिटेल

ऑनलाइन फॉर्म एक्सेल यूटिलिटी से अलग हैं, क्योंकि एक्सेल यूटिलिटी में टैक्सपेयर्स को फॉर्म डाउनलोड करना होता है, आवश्यक जानकारी के साथ फॉर्म भरना होता है और फिर उसे ई-फाइलिंग वेबसाइट पर अपलोड भी करना होता है।

आईटीआर 1 और आईटीआर ऑनलाइन फॉर्म जारी

मुख्य बातें
  • ऑनलाइन आईटीआर 1, 4 फॉर्म जारी
  • फरवरी में आईटीआर फॉर्म आए थे
  • 31 जुलाई तक आईटीआर फाइल करने का मौका

Income Tax Return Filing : 25 अप्रैल 2023 को आयकर रिटर्न (Income Tax Return) या आईटीआर (ITR) फॉर्म 1 और 4 की एक्सेल यूटिलिटी जारी कर दी गई थी। अब आयकर विभाग (Income Tax Department) ने अब आईटीआर -1 और 4 के लिए ऑनलाइन फॉर्म इनेबल कर दिए हैं। आयकर वेबसाइट के अनुसार आयकर रिटर्न फॉर्म ITR 1 और ITR 4 पोर्टल पर ऑनलाइन मोड में इनेबल हो गए हैं और भी प्रीफिल्ड डेटा के साथ। ई-फाइलिंग वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म पहले से भरे हुए (प्रीफिल्ड) डेटा के साथ उपलब्ध हैं, जिनमें सैलरी से इनकम (फॉर्म 16 में मौजूद), बचत खाते से होने वाली ब्याज इनकम, एफडी आदि शामिल हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ऑनलाइन फॉर्म एक्सेल यूटिलिटी से अलग

संबंधित खबरें
End Of Feed