ITR Tax Calendar: नोट करें 2024 में इनकम टैक्स की अहम तारीखें, जानें कब तक फाइल कर सकते हैं ITR

ITR Tax Calendar 2023-24: आपको टैक्स कैलेंडर की अहम तारीखों को नोट कर लेना चाहिए। अब वित्त वर्ष 2023-24 खत्म होने जा रहा है। ऐसे में आपको वित्त वर्ष 2023-24 की बची हुई अहम तारीखों को नोट कर लेना चाहिए।

Income Tax Calendar 2024

आयकर कैलेंडर 2024

मुख्य बातें
  • आईटीआर 2023-24 के लिए कई अहम तारीखें हैं अहम
  • 31 मार्च 2024 तक एडवांस टैक्स फाइल करने का मौका
  • जनवरी 2024 में भी हैं कई अहम तारीखें

ITR Tax Calendar 2023-24: भारत में वित्त वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म होता है। जैसे कि वित्त वर्ष 2023-24 1 अप्रैल 2023 को शुरू हुआ था और 31 मार्च 2024 को खत्म होगा। यदि आपकी इनकम इतनी है कि उस पर टैक्स लगे तो आप टैक्स का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी हैं। इसके लिए आपको टैक्स कैलेंडर की अहम तारीखों को नोट कर लेना चाहिए। अब वित्त वर्ष 2023-24 खत्म होने जा रहा है, जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 होगी। आपको वित्त वर्ष 2023-24 की बची हुई अहम तारीखों को नोट कर लेना चाहिए। इनमें कई जरूरी तारीखे हैं।

ये भी पढ़ें - Motisons IPO Date: मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ में निवेश का आज आखिरी दिन, ऐसे चेक कर सकेंगे अलॉटमेंट स्टेटस, जानें कब होगी लिस्टिंग

दिसंबर में अहम तारीखें

30 दिसंबर 2023

यह अलग-अलग धाराओं के तहत काटे गए टैक्स से संबंधित चालान-कम-स्टेटमेंट पेश करने की ड्यू डेट है। इन धाराओं में धारा 194-आईबी, धारा 194एम, धारा 194-आईए और धारा 194एस शामिल हैं। किसी भी जुर्माने से बचने के लिए इन चालान-कम-स्टेटमेंट को समय पर जमा करना आवश्यक है।

31 दिसंबर 2023

सभी टैक्सपेयर्स के लिए मूल्यांकन वर्ष (एसेसमेंट ईयर या एवाई) 2023-24 के लिए इनकम का लेट/संशोधित रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है (यदि एसेसमेंट 31 दिसंबर, 2023 से पहले नहीं किया गया है)। इस प्रकार, जिन टैक्सपेयर्स ने अभी तक एवाई 2023-24 (वित्त वर्ष 2022-23) के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल नहीं किया है, वे इस डेट तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।

जनवरी 2024 में अहम तारीखें

7 जनवरी

7 जनवरी दिसंबर 2023 महीने के लिए काटे/कलेक्ट किए टैक्स को जमा करने की ड्यू डेट है। वहीं अक्टूबर 2023 से दिसंबर 2023 की अवधि के लिए टीडीएस जमा करने की ड्यू डेट भी यही है।

14 जनवरी

फॉर्म 16बी, 16सी, 16डी और 16ई के लिए नवंबर 2023 के महीने में धारा 194 के तहत टैक्स कटौती के लिए टीडीएस सर्टिफिकेट जारी करने की ड्यू डेट है।

15 जनवरी

दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए मिले फॉर्म 15जी/15एच घोषणाओं को पेश करने की ड्यू डेट 15 जनवरी है।

30 जनवरी

यह दिसंबर में अलग-अलग धाराओं के तहत काटे गए टैक्स से संबंधित चालान-कम-स्टेटमेंट पेश करने की ड्यू डेट है।

7 फरवरी

7 फरवरी जनवरी 2024 महीने के लिए काटे/कलेक्ट किए टैक्स को जमा करने की ड्यू डेट है।

14 फरवरी

फॉर्म 16बी, 16सी, 16डी और 16ई के लिए दिसंबर 2023 के महीने में तहत टैक्स कटौती के लिए टीडीएस सर्टिफिकेट जारी करने की ड्यू डेट है।

1 मार्च

यह जनवरी में अलग-अलग धाराओं के तहत काटे गए टैक्स से संबंधित चालान-कम-स्टेटमेंट पेश करने की ड्यू डेट है।

31 मार्च

एडवांस आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 31 मार्च है। आप एडवांस में 31 मार्च तक आईटीआर फाइल कर सकते हैं।

टैक्स फाइल करने की लास्ट डेट

अधिकतर टैक्सपेयर्स के लिए आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2024 है। ये लास्ट डेट उस स्थिति में होगी अगर आईटीआर फाइल करने की आखिरी नहीं बढ़ाई जाती है। वहीं संशोधित और लेट आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर होगी।

कहां चेक करें बाकी जरूरी तारीखें

अगर आप विस्तार से टैक्स कैलेंडर देखना चाहते हैं तो आप सीधे इस लिंक पर जा सकते हैं। यहां आप महीना सेलेक्ट करके हर अहम डेट डिटेल के साथ चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited