होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ITR Tax Calendar: नोट करें 2024 में इनकम टैक्स की अहम तारीखें, जानें कब तक फाइल कर सकते हैं ITR

ITR Tax Calendar 2023-24: आपको टैक्स कैलेंडर की अहम तारीखों को नोट कर लेना चाहिए। अब वित्त वर्ष 2023-24 खत्म होने जा रहा है। ऐसे में आपको वित्त वर्ष 2023-24 की बची हुई अहम तारीखों को नोट कर लेना चाहिए।

Income Tax Calendar 2024Income Tax Calendar 2024Income Tax Calendar 2024

आयकर कैलेंडर 2024

मुख्य बातें
  • आईटीआर 2023-24 के लिए कई अहम तारीखें हैं अहम
  • 31 मार्च 2024 तक एडवांस टैक्स फाइल करने का मौका
  • जनवरी 2024 में भी हैं कई अहम तारीखें

ITR Tax Calendar 2023-24: भारत में वित्त वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म होता है। जैसे कि वित्त वर्ष 2023-24 1 अप्रैल 2023 को शुरू हुआ था और 31 मार्च 2024 को खत्म होगा। यदि आपकी इनकम इतनी है कि उस पर टैक्स लगे तो आप टैक्स का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी हैं। इसके लिए आपको टैक्स कैलेंडर की अहम तारीखों को नोट कर लेना चाहिए। अब वित्त वर्ष 2023-24 खत्म होने जा रहा है, जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 होगी। आपको वित्त वर्ष 2023-24 की बची हुई अहम तारीखों को नोट कर लेना चाहिए। इनमें कई जरूरी तारीखे हैं।

ये भी पढ़ें - Motisons IPO Date: मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ में निवेश का आज आखिरी दिन, ऐसे चेक कर सकेंगे अलॉटमेंट स्टेटस, जानें कब होगी लिस्टिंग

दिसंबर में अहम तारीखें

30 दिसंबर 2023

यह अलग-अलग धाराओं के तहत काटे गए टैक्स से संबंधित चालान-कम-स्टेटमेंट पेश करने की ड्यू डेट है। इन धाराओं में धारा 194-आईबी, धारा 194एम, धारा 194-आईए और धारा 194एस शामिल हैं। किसी भी जुर्माने से बचने के लिए इन चालान-कम-स्टेटमेंट को समय पर जमा करना आवश्यक है।

End Of Feed