Swiggy IPO: हो गया कंफर्म ! 6 नवंबर को खुलेगा Swiggy का IPO, प्राइस बैंड 371-390 रु

Swiggy IPO: स्विगी का आईपीओ 11,327.43 करोड़ रुपये का होगा। बेंगलुरु स्थित इस कंपनी ने अपने प्राइमरी इश्युएंस टार्गेट (नए शेयरों की बिक्री) को पहले के 3,750 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 4,499 करोड़ रुपये कर दिया है।

स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर को खुलेगा

मुख्य बातें
  • 6 नवंबर को खुलेगा स्विगी का IPO
  • 8 नवंबर को होगा बंद
  • प्राइस बैंड 371-390 रु

Swiggy IPO: फूड और किराना डिलीवरी दिग्गज कंपनी स्विगी के IPO खुलने की तारीख का ऐलान हो गया है। स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर से 8 नवंबर तक के लिए खुला रहेगा, जिसमें एंकर निवेशक 5 नवंबर को आवेदन कर सकेंगे। स्विगी की लिस्टिंग 13 नवंबर को हो सकती है। यह पब्लिक इश्यू हुंडई मोटर इंडिया के हालिया आईपीओ के बाद आ रहा है। स्विगी का आईपीओ हुंडई के बाद इस साल भारत का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

ये भी पढ़ें -

कितना होगा साइज

स्विगी का आईपीओ 11,327.43 करोड़ रुपये का होगा। बेंगलुरु स्थित इस कंपनी ने अपने प्राइमरी इश्युएंस टार्गेट (नए शेयरों की बिक्री) को पहले के 3,750 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 4,499 करोड़ रुपये कर दिया है। ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) को भी संशोधित किया गया है, जिसमें कुल 17.51 करोड़ शेयर होंगे, जो पहले के 18.53 करोड़ से कम है।

End Of Feed