Upcoming IPO : दो नई कंपनियों के IPO को सेबी की मंजूरी, जानें ऑफर डिटेल्स
Upcoming IPO : ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी का प्रस्तावित आईपीओ 120 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 6.66 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का ऑफर होगा।वहीं बंसल वायर इंडस्ट्रीज के आईपीओ में 745 करोड़ रुपये के ताजा शेयर शामिल होंगे।
Upcoming IPO : सेबी ने दो कंपनियों के आईपीओ (IPO) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म इक्सिगो (ixigo) का संचालन करने वाली ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड और स्टील वायर निर्माता कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष फरवरी और मार्च में दोनों कंपनियों ने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे। उन्हें 14-17 मई को इसके लिए मंजूरी मिली।
ixigo और बंसल वायर की क्या है प्लानिंग
आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, गुरुग्राम स्थित ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी का प्रस्तावित आईपीओ 120 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 6.66 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का ऑफर होगा।वहीं बंसल वायर इंडस्ट्रीज के आईपीओ में 745 करोड़ रुपये के ताजा शेयर शामिल होंगे। इसमें कोई बिक्री पेशकश नहीं है।
इसके अलावा सेबी ने 16 मई को बिना कोई कारण बताए वासुकी ग्लोबल इंडस्ट्रीज के आईपीओ दस्तावेज वापस कर दिए। कंपनी ने पिछले महीने दस्तावेज दाखिल किए थे। वहीं रघुवीर एक्ज़िम लिमिटेड ने 13 मई को अपने आईपीओ दस्तावेज खुद वापस ले लिए, जिन्हें अप्रैल में दाखिल किया गया था।
ऑफिस स्पेस सॉ्ल्यूशंस का IPO खुला
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ बुधवार को ओपेन हो गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 599 करोड़ रुपये जुटाएगी।आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी आईपीओ 27 मई को बंद होगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 128 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें 471 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल होगी। इससे आईपीओ का कुल आकार 599 करोड़ रुपये बैठता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेगा केवल एक नया IPO, ग्रे-मार्केट में GMP मचा रहा तहलका, मिल गए शेयर तो हो जाएगी मौज
Budget 2025: बजट से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स, जानें आपके देश के बजट से जुड़े रोचक तथ्य
TikTok Ban: टिकटॉक का अमेरिका में शटर डाउन, प्रतिबंध लागू होने से पहले ही प्लेटफॉर्म हुआ बंद
Monday Sensex prediction: Sensex की कल कैसी रहेगी चाल, जानें 20 जनवरी के लिए अहम लेवल और शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग की सही रणनीति!
Trump meme coin: डोनाल्ड ट्रंप के $TRUMP कॉइन ने मचाई सनसनी! घंटों में 220% की बढ़त, जानें पूरी डिटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited