Ixigo IPO: 10 जून को खुलेगा Ixigo का IPO, कितना है प्राइस बैंड, कब होगी लिस्टिंग, जानें सब कुछ

Ixigo IPO: एक्सिगो ( Ixigo) का IPO जल्द ही शेयर बाजार में आने वाला है। इसकी पैरेंट कंपनी Le Travenues Technology है। इसका आईपीओ सोमवार 10 जून 2024 को खुलने वाला है।

Ixigo IPO Price Band

10 जून को खुलेगा Ixigo का IPO

मुख्य बातें
  • 10 जून को खुलेगा Ixigo का IPO
  • 12 जून को बंद होगा आईपीओ
  • 88-93 रु है शेयरों का प्राइस बैंड
Ixigo IPO: एक्सिगो ( Ixigo) का IPO जल्द ही शेयर बाजार में आने वाला है। इसकी पैरेंट कंपनी Le Travenues Technology है। इसका आईपीओ सोमवार 10 जून 2024 को खुलने वाला है। कंपनी ने आईपीओ में अपने शेयरों का प्राइस बैंड 88-93 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशकों के पास इसके आईपीओ में बुधवार 12 जून तक पैसा लगाने का मौका होगा। आईपीओ में कम से कम 161 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसी के गुणकों में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकेगा। यानी इसके एक्सिगो के आईपीओ में लॉट साइज 161 शेयरों की है।
ये भी पढ़ें -

कब होगी लिस्टिंग

आईपीओ के बाद 18 जून को इक्सिगो की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी। ये एक मेनबोर्ड का आईपीओ इश्यू होगा। इक्सिगो का प्लान आईपीओ के जरिए 740.10 करोड़ रु जुटाने का है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम अभी शून्य है।

क्या है कंपनी का बिजनेस

2006 में शुरू हुई Le Travenues Technology एक ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी (ओटीए) है जो यात्रियों को 'Ixigo' ब्रांड नाम के तहत ट्रेन, फ्लाइट और बस टिकट के साथ-साथ होटल बुक करने की सर्विस देती है। कंपनी के पास OTAs के बीच सबसे अधिक ऐप यूसेज है। इसकी ऐप्स पर कुल 8.3 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं।

120 करोड़ रु के नए शेयर बिकेंगे

इक्सिगो के आईपीओ में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचे जाएंगे और इसके मौजूदा शेयरधारक 6,66,77,674 इक्विटी शेयर ओएफएस (Offer For Sale) के जरिए बेचेगें।
सैफ पार्टनर्स इंडिया IV, पीक XV पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट्स V, आलोक बाजपेयी, रजनीश कुमार, माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स, प्लासिड होल्डिंग्स, मैडिसन इंडिया कैपिटल और कैपिटल ट्रस्टीशिप कंपनी में अपने शेयर बेचेंगे। एंकर बुक शुक्रवार, 7 जून को खुलेगी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited