होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ixigo IPO: 10 जून को खुलेगा Ixigo का IPO, कितना है प्राइस बैंड, कब होगी लिस्टिंग, जानें सब कुछ

Ixigo IPO: एक्सिगो ( Ixigo) का IPO जल्द ही शेयर बाजार में आने वाला है। इसकी पैरेंट कंपनी Le Travenues Technology है। इसका आईपीओ सोमवार 10 जून 2024 को खुलने वाला है।

Ixigo IPO Price BandIxigo IPO Price BandIxigo IPO Price Band

10 जून को खुलेगा Ixigo का IPO

मुख्य बातें
  • 10 जून को खुलेगा Ixigo का IPO
  • 12 जून को बंद होगा आईपीओ
  • 88-93 रु है शेयरों का प्राइस बैंड

Ixigo IPO: एक्सिगो ( Ixigo) का IPO जल्द ही शेयर बाजार में आने वाला है। इसकी पैरेंट कंपनी Le Travenues Technology है। इसका आईपीओ सोमवार 10 जून 2024 को खुलने वाला है। कंपनी ने आईपीओ में अपने शेयरों का प्राइस बैंड 88-93 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशकों के पास इसके आईपीओ में बुधवार 12 जून तक पैसा लगाने का मौका होगा। आईपीओ में कम से कम 161 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसी के गुणकों में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकेगा। यानी इसके एक्सिगो के आईपीओ में लॉट साइज 161 शेयरों की है।

ये भी पढ़ें -

कब होगी लिस्टिंग

आईपीओ के बाद 18 जून को इक्सिगो की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी। ये एक मेनबोर्ड का आईपीओ इश्यू होगा। इक्सिगो का प्लान आईपीओ के जरिए 740.10 करोड़ रु जुटाने का है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम अभी शून्य है।

End Of Feed