J&K में FDI की एंट्री, बुर्ज खलीफा बनाने वाली कंपनी बनाएगी मॉल और IT टॉवर

केंद्र शासित प्रदेश के इस पहले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की आधारशिला जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने रखी है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने 10 लाख वर्ग फुट मेगा-मॉल "श्रीनगर मॉल" और एक आईटी टावर के लिए भूमिपूजन भी किया।

First FDI in Jammu and Kashmir: उपराज्यपाल ने श्रीनगर मॉल और एक आईटी टावर के लिए भूमिपूजन किया।

First FDI in Jammu and Kashmir: दुबई स्थित बुर्ज खलीफा को बनाने वाली कंपनी एमार (Emaar Group) जम्मू-कश्मीर में 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। केंद्र शासित प्रदेश के इस पहले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की आधारशिला जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने रखी है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने 10 लाख वर्ग फुट मेगा-मॉल "श्रीनगर मॉल" और श्रीनगर के बाहरी इलाके सेमपोरा में एक आईटी टावर के लिए 'भूमिपूजन' (प्रार्थना समारोह) भी किया। उन्होंने कहा कि जम्मू में एक आईटी टावर भी लगाया जाएगा। केंद्र के 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहली FDI परियोजना है। समारोह में एमार समूह के सीईओ अमित जैन, बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय और अभिनेत्री नीतू चंद्रा शिलान्यास समारोह में उपस्थित थे।

संबंधित खबरें

आईटी टॉवर भी होगा तैयार

संबंधित खबरें

जम्मू में 150 करोड़ रुपये की लागत से एक आईटी टॉवर तैयार किया जाएगा। इसके लिए जमीन भी दी जा चुकी है। जिसका शिलान्यास समारोह अगले महीने आयोजित किया जाएगा। सिन्हा ने आगे कहा कि, "कुल मिलाकर, यह 500 करोड़ रुपये का निवेश है। मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर खासकर श्रीनगर और आसपास के लोगों का लंबे समय से चला आ रहा सपना पूरा होगा। मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर औद्योगिक प्रगति की ओर बढ़ रहा है।"

संबंधित खबरें
End Of Feed