फाउंडर की बेटी जयंती संभालेंगी बिसलेरी की कमान, टाटा से नहीं बनी बात

Jayanti Chauhan to lead Bisleri: 42 साल की जयंती चौहान अभी बिसलेरी कंपनी की वाइस चेयरपर्सन हैं। आगे बढ़ते हुए, वह मुख्य कार्यकारी एंजेलो जॉर्ज के नेतृत्व वाली पेशेवर प्रबंधन टीम के साथ काम करेंगी। जयंती कई सालों से समय-समय पर व्यवसाय से जुड़ती रही हैं।

Jayanti Chauhan to lead Bisleri: जयंती चौहान

Jayanti Chauhan to lead Bisleri: बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान अब पानी बॉटल बेचने वाली कंपनी की कमान संभालेंगी। यह जानकारी बिसलेरी के अध्यक्ष रमेश चौहान ने द इकोनॉमिक टाइम्स की दी है। उन्होंने बताया कि, "जयंती हमारी पेशेवर टीम के साथ कंपनी चलाएगी और हम कारोबार बेचना नहीं चाहते हैं।" दरअसल ये फैसला टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) के अधिग्रहण प्रक्रिया से हटने के बाद आया है।

संबंधित खबरें

जयंती चौहान कई सालों देख रही बिजनेस

संबंधित खबरें

42 साल की जयंती चौहान अभी बिसलेरी कंपनी की वाइस चेयरपर्सन हैं। आगे बढ़ते हुए, वह मुख्य कार्यकारी एंजेलो जॉर्ज के नेतृत्व वाली पेशेवर प्रबंधन टीम के साथ काम करेंगी। जयंती कई सालों से समय-समय पर व्यवसाय से जुड़ती रही हैं। बिसलेरी के पोर्टफोलियो का हिस्सा वेदिका ब्रांड में हाल के वर्षों में उन्होंने काम किया है। 82 वर्षीय चौहान पहले टाटा समूह को अनुमानित 7,000 करोड़ रुपये में ब्रांड बेचने पर सहमत हुए थे। हालांकि, बाद में टाटा कंज्यूमर द्वारा "अनिर्णय" के कारण सौदे को रद्द कर दिया गया था। टाटा कंज्यूमर ने करीब दो साल पहले बिसलेरी के साथ बातचीत शुरू की थी, लेकिन पिछले हफ्ते बातचीत बंद करने का फैसला किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed