फाउंडर की बेटी जयंती संभालेंगी बिसलेरी की कमान, टाटा से नहीं बनी बात
Jayanti Chauhan to lead Bisleri: 42 साल की जयंती चौहान अभी बिसलेरी कंपनी की वाइस चेयरपर्सन हैं। आगे बढ़ते हुए, वह मुख्य कार्यकारी एंजेलो जॉर्ज के नेतृत्व वाली पेशेवर प्रबंधन टीम के साथ काम करेंगी। जयंती कई सालों से समय-समय पर व्यवसाय से जुड़ती रही हैं।
Jayanti Chauhan to lead Bisleri: जयंती चौहान
Jayanti Chauhan to lead Bisleri: बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान अब पानी बॉटल बेचने वाली कंपनी की कमान संभालेंगी। यह जानकारी बिसलेरी के अध्यक्ष रमेश चौहान ने द इकोनॉमिक टाइम्स की दी है। उन्होंने बताया कि, "जयंती हमारी पेशेवर टीम के साथ कंपनी चलाएगी और हम कारोबार बेचना नहीं चाहते हैं।" दरअसल ये फैसला टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) के अधिग्रहण प्रक्रिया से हटने के बाद आया है।
जयंती चौहान कई सालों देख रही बिजनेस
42 साल की जयंती चौहान अभी बिसलेरी कंपनी की वाइस चेयरपर्सन हैं। आगे बढ़ते हुए, वह मुख्य कार्यकारी एंजेलो जॉर्ज के नेतृत्व वाली पेशेवर प्रबंधन टीम के साथ काम करेंगी। जयंती कई सालों से समय-समय पर व्यवसाय से जुड़ती रही हैं। बिसलेरी के पोर्टफोलियो का हिस्सा वेदिका ब्रांड में हाल के वर्षों में उन्होंने काम किया है। 82 वर्षीय चौहान पहले टाटा समूह को अनुमानित 7,000 करोड़ रुपये में ब्रांड बेचने पर सहमत हुए थे। हालांकि, बाद में टाटा कंज्यूमर द्वारा "अनिर्णय" के कारण सौदे को रद्द कर दिया गया था। टाटा कंज्यूमर ने करीब दो साल पहले बिसलेरी के साथ बातचीत शुरू की थी, लेकिन पिछले हफ्ते बातचीत बंद करने का फैसला किया।
टाटा से अभी नहीं हुआ समझौता
टाटा समूह कथित तौर पर चौहान को विश्वास दिलाने में कामयाब रहा था कि उनकी बिसलेरी की विरासत टाटा ग्रुप के अधीन भी जारी रहेगी। सुनील डिसूजा, टाटा कंज्यूमर के प्रबंध निदेशक, ने हाल की कमाई पर कहा कि अधिग्रहण कंपनी की विकास रणनीति का एक प्रमुख हिस्सा है। वहीं टाटा समूह की फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) बांच ने 17 मार्च को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि, "कंपनी ने बिसलेरी इंटरनेशनल के साथ किसी भी निश्चित समझौते में एंटर नहीं किया है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited