Jeevan Utsav Plan: LIC के इस प्लान में करें निवेश , जीवन भर मिलेगा बेनिफिट

Jeevan Utsav Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने जीवन उत्सव (Jeevan Utsav) पॉलिसी लॉन्च की है। जिसमें निवेश करने से जीवन भर लाइफ इंश्योरेंस कवरेज मिलता है।

एलआईसी के Jeevan Utsav पॉलिसी में निवेश के कई फायदे हैं।

Jeevan Utsav Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के जीवन उत्सव (Jeevan Utsav) पॉलिसी में निवेश करके आप जीवन भर आर्थिक दृष्टि से सुरक्षित हो सकते हैं। यह एक लिमिडेट प्रीमियम प्लान है। इसमें भुगतान अवधि के दौरान एक्स्ट्रा गारंटी दी जाती है। लाइफ इंश्योरेंस कवरेज पूरे जीवन भर होता है। निवेश करने के लिए इसमे दो विकल्प मिलते हैं। रेगुलर इनकम बेनिफिट और फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट मिलते हैं। रेगुलर इनकम बेनिफिट में बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर मूल बीमा राशि के 10% के बराबर नियमित आय लाभ वर्ष से शुरू होने वाले प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में मिलेगा। फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट में बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर पॉलिसीधारक वर्ष से शुरू होने वाले प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में मूल बीमा राशि के 10% के बराबर फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट मिलेगा। पॉलिसीधारक के पास ऐसे फ्लेक्सी आय लाभों को स्थगित करने और जमा करने की सुविधा होगी। जीवन उत्सव (Jeevan Utsav) स्कीम के कई फायदे हैं।

Jeevan Utsav: गारंटीड एक्स्ट्रा बेनिफिट

इस पॉलिसी के तहत प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में 40 रुपए प्रति हजार मूल बीमा राशि की दर से गारंटीड एक्स्ट्रा इनकम अर्जित होगी। प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद गारंटीड एक्स्ट्रा राशि का कोई संचय नहीं होगा।
End Of Feed