Jeff Bezos Net Worth: जेफ बेजोस ने Amazon के शेयर बेच कर कमाए 3 अरब डॉलर, बन गए दुनिया में दूसरे सबसे अमीर

Jeff Bezos Net Worth: अमेजन की यूएस स्टॉक एक्सचेंज NASDAQ पर लिस्टिंग 1997 में हुई थी। उसके बाद से 200 डॉलर का रेट इसका सर्वाधिक है। पिछले साल के दौरान अमेजन के शेयर में 40% से अधिक की वृद्धि हुई।

जेफ बेजोस बने दुनिया में दूसरे सबसे अमीर

मुख्य बातें
  • जेफ बेजोस ने बेचे Amazon के शेयर
  • कमाए 3 अरब डॉलर
  • बने दुनिया में दूसरे सबसे अमीर

Jeff Bezos Net Worth: Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस ने हाल ही में 3 अरब डॉलर से अधिक कीमत के Amazon के शेयर बेचे, जिससे इस साल उनके द्वारा बेचे गए शेयरों की कुल वैल्यू 13 अरब डॉलर हो गई। ग्रीकवायर द्वारा प्राप्त एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार इस लेटेस्ट ट्रांजेक्शन में 1.6 करोड़ से अधिक शेयर बिके। अनुमान के अनुसार जब बेजोस ने Amazon के शेयर बेचे तो उस समय कंपनी के स्टॉक का मार्केट रेट 200 डॉलर था। जुलाई 2024 में अमेजन का शेयर इस रेट पर पहुंचा था।

ये भी पढ़ें -

1997 में हुई थी लिस्टिंग

अमेजन की यूएस स्टॉक एक्सचेंज NASDAQ पर लिस्टिंग 1997 में हुई थी। उसके बाद से 200 डॉलर का रेट इसका सर्वाधिक है। पिछले साल के दौरान अमेजन के शेयर में 40% से अधिक की वृद्धि हुई। तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजों के बाद पिछले हफ्ते ही इसके शेयर में 7% की वृद्धि हुई। इससे बाजार की उम्मीदें बढ़ गईं और निवेशकों का विश्वास बढ़ा।

End Of Feed