Chris Wood Greed and Fear Note: मार्केट महारथी Chris Wood ने Zomato, JSW Energy में लगाया पैसा, तो इन शेयरों पर घटाई हिस्सेदारी

Chris Wood Greed and Fear Note: अपने नए weekly Greed & Fear newsletter में वैश्विक इक्विटी रणनीतिकार क्रिस्टोफर वुड ने शेयर किया कि उन्होंने बजाज फाइनेंस में निवेश हटा लिया है। पिछले सप्ताह यह स्टॉक तब चर्चा में आया जब भारतीय रिज़र्व बैंक ने इसे अपने दो लोन प्रोडक्ट - 'ईकॉम' और 'इंस्टा ईएमआई कार्ड' के माध्यम से लोन एक्सेप्ट करने और देने से रोक दिया था।

Global equity strategist Christopher Wood Portfolio

Chris Wood Greed and Fear Note: जेफ़रीज़ के क्रिस्टोफर वुड ने अपने नए Greed and Fear note में ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी एग्रीगेटर ज़ोमैटो में खुद के निवेश के बढ़ाने की बात कही। जून 2023 में भी, उन्होंने ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी एग्रीगेटर में निवेश बढ़ाया था।

इस शेयर से हटाया निवेश

अपने नए weekly Greed & Fear newsletter में वैश्विक इक्विटी रणनीतिकार क्रिस्टोफर वुड ने शेयर किया कि उन्होंने बजाज फाइनेंस में निवेश हटा लिया है। पिछले सप्ताह यह स्टॉक तब चर्चा में आया जब भारतीय रिज़र्व बैंक ने इसे अपने दो लोन प्रोडक्ट - 'ईकॉम' और 'इंस्टा ईएमआई कार्ड' के माध्यम से लोन एक्सेप्ट करने और देने से रोक दिया था।

इन शेयरो में जताया भरोसा

वुड ने आगे बताया है कि उसने JSW एनर्जी, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक और लार्सन एंड टुब्रो में निवेश 1 फीसदी बढ़ा लिया है। जेफ़रीज़ के वुड ने JSW एनर्जी 4 प्रतिशत एलोकेट किया है। वहीं बजाज फाइनेंस, ONGC और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में 1 प्रतिशत तक का निवेश कम कर लिया है।

End Of Feed