Reliance Share Price Target: जेफरीज ने बरकरार रखी रिलायंस के लिए BUY कॉल, 3150 रु का है टार्गेट

Jefferies Advises To Buy Reliance: जेफरीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए 3,140 रुपये का टार्गेट रखा है। यह इसके मौजूदा लेवल (2943 रु) से लगभग 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की मौजूदा मार्केट कैपिटल 19.9 लाख करोड़ रु है।

रिलायंस में कमाई का मौका

मुख्य बातें
  • जेफरीज ने बरकरार रखी रिलायंस के लिए BUY कॉल
  • 3150 रु का दिया है टार्गेट
  • रिलायंस के EBITDA के लिए बढ़ाया अनुमान

Jefferies Advices To Buy Reliance: जेफरीज ने अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। जेफ़रीज़ ने अपनी रिपोर्ट में बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए कहा है कि निफ्टी50 के मुकाबले रिलायंस का वैल्यूएशन सस्ता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने अपनी टेलीकॉम कंपनी Jio और रिलायंस रिटेल में कैपिटल एक्सपेंडिचर के साइकिल का टॉप लेवल पूरा कर लिया है। इसका मतलब है कि इन कंपनियों में भारी निवेश का राउंड पूरा हो गया है और अब कंपनी इन से लाभ उठाएगी। ऐसे में रिलायंस को फायदा होगा और इसका शेयर ऊपर जा सकता है। आगे जानिए जेफरीज ने रिलायंस के शेयर के लिए कितना टार्गेट रखा है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed