Jet Airways के CEO संजीव कपूर ने दिया इस्तीफा, जानें वजह
Sanjiv Kapoor, Jet Airways: जेट एयरवेज के CEO संजीव कपूर ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 2022 में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के तौर पर एयरलाइंस में कार्यभार संभाला था।
संजीव कपू।
ये हो सकती है वजह
कपूर का इस्तीफा उधारदाताओं और जालान-कलरॉक कंसोर्टियम (JCK) के बीच अनसुलझे मुद्दों के बीच आया है। इन सब के चलते एयरलाइन ऑपरेशन को फिर से शुरू करने के लिए संघर्ष कर रही है। वर्तमान में, दिवाला समाधान योजना (Insolvency Resolution Plan) के तहत एयरलाइन के ऑनरशिप ट्रांसफर को जीतने वाली बिडर और लेंडर्स के बीच मतभेदों के कारण बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
जेट एयरवेज 2019 से है बंद
इससे पहले, जेट एयरवेज ने घोषणा की थी कि एयरलाइन का मालिकाना हक कंसोर्टियम में ट्रांसफर किए जाने तक संजीव कपूर कंपनी के CEO पद पर बने रहेंगे। जेट एयरवेज 2019 से बंद है और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई वाली दिवालिया प्रक्रिया अभी तक किसी समाधान तक नहीं पहुंच पाई है। अक्टूबर 2020 में, एयरलाइन की लेनदारों की समिति (CoC) ने दुबई स्थित मुरारी लाल जालान और यूके की कालरॉक कैपिटल के कंसोर्टियम की तरफ से पेश किए गए रिवाइवल प्लान को मंजूरी दे दी।
विस्तारा और स्पाइसजेट में भी कर चुके हैं काम
दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जून 2021 में कंसोर्टियम की बोली को मंजूरी दी गई थी। हालांकि इस प्लान को लागू करने में देरी हो रही है। जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में परिचालन बंद कर दिया था। ओबेरॉय ग्रुप में प्रेजिडेंट के रूप में एक कार्यकाल के बाद कपूर 4 अप्रैल, 2022 को जेट एयरवेज में सीईओ के रूप में शामिल हुए थे। उन्होंने इससे पहले विस्तारा और स्पाइसजेट SpiceJet में भी काम किया था।
अन्य सीईओ की तलाश में कंपनी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जालान-कालरॉक समूह (जेकेसी) ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए शुक्रवार को कहा कि संजीव कपूर ने नोटिस पीरियड पूरा कर लिया है। जेकेसी का कहना है कि वह इसको कर्ज से निकालकर एक फिर से उड़ान शुरु करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी का कहना है कि संजीव कपूर के इस्तीफे के बाद सीईओ की जिम्मेदारी के लिए योग्य व्यक्ति की तलाश की जा रही है। हालांकि पद खाली रहने तक इसका कामकाज कार्यकारी समिति देखेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited