Anita Goyal Dies: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का निधन, कैंसर से जूझ रही थीं
naresh goyal wife Anita Goyal Death News: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का निधन हो गया है। वह कैंसर से जूझ रही थीं। 6 मई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने चिकित्सा और मानवीय आधार पर नरेश गोयल को दो महीने की अवधि के लिए अंतरिम जमानत दी थी।
Naresh Goyal and Anita Goyal (File Pic) (PC- Getty)
Anita Goyal Dies: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का निधन हो गया है। वह कैंसर से जूझ रही थीं। अनीता गोयल के आखिरी समय में नरेश गोयल उनके साथ थे। हाल ही में नरेश गोयल को बॉम्बे हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अनीता गोयल का अंतिम संस्कार आज दिन में मुंबई में किया जाएगा। अनीता गोयल एयरलाइन के ऑपरेशन से जुड़ी रही थीं और कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर भी रही थीं।
अंतरिम जमानत
6 मई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने चिकित्सा और मानवीय आधार पर नरेश गोयल को दो महीने की अवधि के लिए अंतरिम जमानत दी थी। उच्च न्यायालय ने कहा कि गोयल को एक लाख रुपये की जमानत राशि देनी होगी और ट्रायल कोर्ट की पूर्व अनुमति के बिना मुंबई नहीं छोड़ना होगा।
परिवार में कौन-कौन
TOI के अनुसार, अनीता गोयल का निधन गुरुवार सुबह करीब 3 बजे हुआ। उन्हें अस्पताल से घर लाया जा रहा है। नरेश गोयल फिलहाल अपने मुंबई आवास पर हैं। अनीता गोयल के परिवार में दो बच्चे नम्रता और निवान गोयल हैं। इस महीने की शुरुआत में नरेश गोयल ने अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए चिकित्सा और मानवीय आधार पर बॉम्बे हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी थी। उनके वकीलों ने कहा था कि अनीता गोयल के पास सिर्फ कुछ ही महीने बचे हैं।
अनीता गोयल को मिल गई थी जमानत
नरेश गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सितंबर 2023 में ईडी ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने कथित तौर पर केनरा बैंक द्वारा जेट एयरवेज को दिए गए 539 करोड़ रुपये के कर्ज की हेराफेरी की थी। ईडी द्वारा अपनी चार्जशीट दाखिल करने के बाद अनीता गोयल को भी नवंबर 2023 में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, कैंसर के कारण उनकी बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति के कारण, एक विशेष अदालत ने उसी दिन उन्हें जमानत दे दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
Air Traffic: जहाज से यात्रा करने वालों की बढ़ रही संख्या, सालाना आधार पर 12% की बढ़ोत्तरी
NRIs जमकर भारत भेज रहे हैं डॉलर्स, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा रेमिटेंस
Go Mechanic कब लाएगी IPO, CEO ने दिया जवाब
Currency Market: RBI ने डॉलर के मुकाबले रुपये को मजबूत बनाने के लिए खर्च किए 3.80 लाख करोड़ रु, इन तरीकों से किया बचाव
GST On Popcorn: सिनेमा घर में बिकने वाले पॉपकॉर्न पर लगेगा 5% GST, फिलहाल टैक्स रेट में नहीं होगी बढ़ोतरी !
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited