फिर से उड़ान भरेगी Jet Airways,कभी भारतीय एविएशन सेक्टर पर करती थी राज
Jet Airways Get AOC From DGCA: नरेंश गोयल द्वारा शुरू की गई जेट एयरवेज का ऑपरेशन 17 अप्रैल, 2019 से बंद है। कंपनी एक समय भारतीय एविएशन सेक्टर का बड़ा नाम थी। और भारत की टॉप एयरलाइन कंपनियों में शामिल थी। लेकिन नकदी संकट इतना बढ़ गया कि न केवल जेट एयरवेज नरेंश गोयल के हाथ से निकल गई। बल्कि अप्रैल 2019 से वह ग्राउंडेड भी हो गई।

JET Airways
Jet Airways Get AOC From DGCA: करीब 4 साल बाद एक बार फिर जेट एयरवेज (Jet Airways) उड़ान भर सकती है। कंपनी को एविएशन रेगुलेटर DGCA की ओर से एयरपोर्ट ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिल गया है। इस मंजूरी के बाद जेट फिर से भारत में उड़ानों का ऑपरेशन शुरू कर सकती है। इस बात की जानकारी जालान-कालरॉक कंसोर्शियम ने दी है। कंसोर्शियम को DGCA से बीते 28 जुलाई को मंजूरी मिली है। जेट एयरवेज को इसके पहले हवाई परिचालन प्रमाणपत्र (AOC) 20 मई 2022 को एक साल के लिए जारी किया गया था। लेकिन उस वक्त कंसोर्शियम ने उड़ान भरने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। और उसका सर्टिफिकेट कैंसिल हो गया। दोबारा सर्टिफिकेट मिलने पर जालान-कलरॉक कंसोर्टियम द्वारा खुशी जताई है। साथ ही कहा कि वह एयरलाइन को सफल बनाने के लिए सभी पक्षकारों के साथ मिलकर काम करेंगे।
2019 से ग्राउंडेड है जेट एयरवेज
नरेंश गोयल द्वारा शुरू की गई जेट एयरवेज का ऑपरेशन 17 अप्रैल, 2019 से बंद है। कंपनी एक समय भारतीय एविएशन सेक्टर का बड़ा नाम थी। और भारत की टॉप एयरलाइन कंपनियों में शामिल थी। लेकिन नकदी संकट इतना बढ़ गया कि न केवल जेट एयरवेज नरेंश गोयल के हाथ से निकल गई। बल्कि अप्रैल 2019 से वह ग्राउंडेड भी हो गई। इसके बाद जून, 2019 में कंपनी की दिवालिया प्रक्रिया शुरू हुई। इसके बाद एनटीएलटी के जरिए जालान-कलरॉक कंसोर्टियम को जेट एयरलाइन को दोबारा से शुरू करने की जिम्मेदारी मिली थी। तभी से कंसोर्टियम इसे दोबारा से शुरू करने के लिए काम कर रहा है। एयरलाइन के दोबारा शुरू होने की उम्मद इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि कंपनी कर्मचारियों की भर्तियां भी की है।
25 साल का रहा है सफर
जेट एयरवेज ग्राउंडेड होने से पहले करीब 25 साल तक उड़ान भर चुकी थी। लेकिन यह सफर 4 साल से फिलहाल हुआ है। और अब दोबारा AOC मिलने के बाद जालान-कलरॉक कंसोर्शियम ने कहा है कि पूरी तरह से जेट एयरवेज को फिर से खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए वह सभी ऑथोरिटीज, इंडस्ट्रीज और पक्षकारों के साथ मिलकर काम करेगा। और इसके लिए स्ट्रैटेजी बनाई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

हिंडनबर्ग केस: लोकपाल ने पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को दी क्लीन चिट, कहा-कोई ठोस सबूत नहीं

Gold-Silver Price Today 28 May 2025: आज क्या है सोने-चांदी के दाम, जानें अपने शहर के रेट

Hero Fincorp IPO: हीरो मोटोकॉर्प की फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिट हीरो फिनकॉर्प लाएगी IPO, SEBI ने दिखाई हरी झंडी

Ayushman Bharat Card: 70+ बुजुर्ग 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज के लिए कैसे पाएं आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड, जानें आवेदन का तरीका

ITC Share: ब्लॉक डील के बाद गिरा ITC का शेयर, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको ने घटाई हिस्सेदारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited