फिर से उड़ान भरेगी Jet Airways,कभी भारतीय एविएशन सेक्टर पर करती थी राज
Jet Airways Get AOC From DGCA: नरेंश गोयल द्वारा शुरू की गई जेट एयरवेज का ऑपरेशन 17 अप्रैल, 2019 से बंद है। कंपनी एक समय भारतीय एविएशन सेक्टर का बड़ा नाम थी। और भारत की टॉप एयरलाइन कंपनियों में शामिल थी। लेकिन नकदी संकट इतना बढ़ गया कि न केवल जेट एयरवेज नरेंश गोयल के हाथ से निकल गई। बल्कि अप्रैल 2019 से वह ग्राउंडेड भी हो गई।
JET Airways
Jet Airways Get AOC From DGCA: करीब 4 साल बाद एक बार फिर जेट एयरवेज (Jet Airways) उड़ान भर सकती है। कंपनी को एविएशन रेगुलेटर DGCA की ओर से एयरपोर्ट ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिल गया है। इस मंजूरी के बाद जेट फिर से भारत में उड़ानों का ऑपरेशन शुरू कर सकती है। इस बात की जानकारी जालान-कालरॉक कंसोर्शियम ने दी है। कंसोर्शियम को DGCA से बीते 28 जुलाई को मंजूरी मिली है। जेट एयरवेज को इसके पहले हवाई परिचालन प्रमाणपत्र (AOC) 20 मई 2022 को एक साल के लिए जारी किया गया था। लेकिन उस वक्त कंसोर्शियम ने उड़ान भरने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। और उसका सर्टिफिकेट कैंसिल हो गया। दोबारा सर्टिफिकेट मिलने पर जालान-कलरॉक कंसोर्टियम द्वारा खुशी जताई है। साथ ही कहा कि वह एयरलाइन को सफल बनाने के लिए सभी पक्षकारों के साथ मिलकर काम करेंगे।
2019 से ग्राउंडेड है जेट एयरवेज
नरेंश गोयल द्वारा शुरू की गई जेट एयरवेज का ऑपरेशन 17 अप्रैल, 2019 से बंद है। कंपनी एक समय भारतीय एविएशन सेक्टर का बड़ा नाम थी। और भारत की टॉप एयरलाइन कंपनियों में शामिल थी। लेकिन नकदी संकट इतना बढ़ गया कि न केवल जेट एयरवेज नरेंश गोयल के हाथ से निकल गई। बल्कि अप्रैल 2019 से वह ग्राउंडेड भी हो गई। इसके बाद जून, 2019 में कंपनी की दिवालिया प्रक्रिया शुरू हुई। इसके बाद एनटीएलटी के जरिए जालान-कलरॉक कंसोर्टियम को जेट एयरलाइन को दोबारा से शुरू करने की जिम्मेदारी मिली थी। तभी से कंसोर्टियम इसे दोबारा से शुरू करने के लिए काम कर रहा है। एयरलाइन के दोबारा शुरू होने की उम्मद इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि कंपनी कर्मचारियों की भर्तियां भी की है।
25 साल का रहा है सफर
जेट एयरवेज ग्राउंडेड होने से पहले करीब 25 साल तक उड़ान भर चुकी थी। लेकिन यह सफर 4 साल से फिलहाल हुआ है। और अब दोबारा AOC मिलने के बाद जालान-कलरॉक कंसोर्शियम ने कहा है कि पूरी तरह से जेट एयरवेज को फिर से खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए वह सभी ऑथोरिटीज, इंडस्ट्रीज और पक्षकारों के साथ मिलकर काम करेगा। और इसके लिए स्ट्रैटेजी बनाई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Government Earnings: केंद्र सरकार ने ऑफिस के स्क्रैप बेचकर कमाए 2364 करोड़ रुपये, पीएम मोदी ने की DPIIT की सराहना
Indian Railway: यहां होगी भारतीय ट्रेनों की टेस्टिंग, 820 करोड़ रुपए किये गए निवेश
Largest Exporter Of Fuel: यूरोपीय संघ को ईंधन का सबसे बड़ा निर्यातक बना भारत, यहां से यूरोप पहुंच रहा रूसी तेल
Stock Market Holiday Update: अलगे हफ्ते कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार! देखें BSE-NSE नवंबर हॉलिडे लिस्ट
Record Date This Week: अगले हफ्ते डिविडेंड-बोनस-स्टॉक स्प्लिट के लिए 28 कंपनियों की रिकॉर्ड डेट, IRCTC-IRFC के नाम शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited