IKS IPO: इस IPO की लिस्टिंग होते ही झुनझुनवाला की हुई छप्परफाड़ कमाई, 530 गुना बढ़ गए पैसे
Jhunjhunwala family investment: इंवेंट्यूरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ Rs 1,329 के इश्यू प्राइस पर पेश किया गया था और यह NSE पर Rs 1,900 पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस से 43% अधिक था। आईपीओ में झुनझुनवाला परिवार के ट्रस्टों ने कुल 33,57,900 शेयर बेचे, जो उनके पास सितंबर तिमाही के अंत तक 8.94 करोड़ शेयरों में से थे।
रेखा झुनझुनवाला।
Jhunjhunwala family investment: हेल्थटेक कंपनी इंवेंट्यूरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS) के शेयर आज स्टॉक लिस्ट हो गए हैं। ET Now की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान, झुनझुनवाला परिवार को अपने निवेश पर 530 गुना का मल्टीबैगर रिटर्न मिला। इस आईपीओ के लिए 2,500 करोड़ रुपये का प्राइस तय किया गया था, जो 53 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था।
झुनझुनवाला परिवार की शानदार कमाई
इंवेंट्यूरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ Rs 1,329 के इश्यू प्राइस पर पेश किया गया था और यह NSE पर Rs 1,900 पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस से 43% अधिक था। आईपीओ में झुनझुनवाला परिवार के ट्रस्टों ने कुल 33,57,900 शेयर बेचे, जो उनके पास सितंबर तिमाही के अंत तक 8.94 करोड़ शेयरों में से थे।
प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी में कमी
आईपीओ के बाद, झुनझुनवाला परिवार के प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी 69.73% से घटकर 65.79% हो गई है। इस आईपीओ में केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) हुआ था, जिसमें प्रमोटर समूह और अन्य शेयरधारकों ने हिस्सेदारी बेची थी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
IKS एक प्रौद्योगिकी-आधारित हेल्थकेयर प्रोवाइडर है। यह अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में चिकित्सकों के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। FY22 से FY24 तक कंपनी ने 54.3% की CAGR से रेवेन्यू 32.3% से EBITDA, और 26.1% से PAT में बढ़ोतरी की है। सितंबर 2024 तक कंपनी के पास 778 से अधिक हेल्थकेयर संगठन क्लाइंट के रूप में हैं। इनमें प्रमुख संस्थान जैसे Mass General Brigham Inc और Texas Health Care PLLC शामिल हैं।
झुनझुनवाला परिवार के लिए भविष्य के अवसर
झुनझुनवाला परिवार का निवेश अब एक महत्वपूर्ण सफलता की कहानी बन चुका है। राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद उनकी पत्नी, रेखा झुनझुनवाला के पास उनके शेयर ट्रांसफर हो गए थे। रेखा ने आईपीओ में कोई शेयर नहीं बेचा, लेकिन अब कंपनी की बढ़ती सफलता और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन से झुनझुनवाला परिवार को गजब का फायदा हुआ है।
कंपनी के ग्राहकों और कारोबार में वृद्धि
IKS का कारोबार अब पहले से कहीं अधिक बढ़ चुका है, और इसके प्रमुख ग्राहकों में Mass General Brigham Inc, Texas Health Care PLLC, और The GI Alliance Management शामिल हैं। सितंबर 2024 तक कंपनी का राजस्व Rs 1,283 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले छह महीनों में दोगुना हुआ है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited