IKS IPO: इस IPO की लिस्टिंग होते ही झुनझुनवाला की हुई छप्परफाड़ कमाई, 530 गुना बढ़ गए पैसे

Jhunjhunwala family investment: इंवेंट्यूरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ Rs 1,329 के इश्यू प्राइस पर पेश किया गया था और यह NSE पर Rs 1,900 पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस से 43% अधिक था। आईपीओ में झुनझुनवाला परिवार के ट्रस्टों ने कुल 33,57,900 शेयर बेचे, जो उनके पास सितंबर तिमाही के अंत तक 8.94 करोड़ शेयरों में से थे।

रेखा झुनझुनवाला।

Jhunjhunwala family investment: हेल्थटेक कंपनी इंवेंट्यूरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS) के शेयर आज स्टॉक लिस्ट हो गए हैं। ET Now की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान, झुनझुनवाला परिवार को अपने निवेश पर 530 गुना का मल्टीबैगर रिटर्न मिला। इस आईपीओ के लिए 2,500 करोड़ रुपये का प्राइस तय किया गया था, जो 53 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था।

झुनझुनवाला परिवार की शानदार कमाई

इंवेंट्यूरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ Rs 1,329 के इश्यू प्राइस पर पेश किया गया था और यह NSE पर Rs 1,900 पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस से 43% अधिक था। आईपीओ में झुनझुनवाला परिवार के ट्रस्टों ने कुल 33,57,900 शेयर बेचे, जो उनके पास सितंबर तिमाही के अंत तक 8.94 करोड़ शेयरों में से थे।

प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी में कमी

आईपीओ के बाद, झुनझुनवाला परिवार के प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी 69.73% से घटकर 65.79% हो गई है। इस आईपीओ में केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) हुआ था, जिसमें प्रमोटर समूह और अन्य शेयरधारकों ने हिस्सेदारी बेची थी।

End Of Feed