झुनझुनवाला की एयरलाइन Akasa Air का शेयर मार्केट में एंट्री का प्लान, जानें कब तक होगी लिस्टेड
Akasa Air : अकासा एयर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने से पहले कंपनी अपनी ओर से और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। करीब 14 माह पुरानी एयरलाइन 16 घरेलू गंतव्यों के बीच प्रति सप्ताह 750 उड़ानों का संचालन करती है।
एयरलाइन 16 घरेलू गंतव्यों के बीच प्रति सप्ताह 750 उड़ानों का संचालन करती है
Akasa Air : अकासा एयर की योजना इस दशक के अंत तक शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की है। एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने यह जानकारी दी। अकासा एयर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने वाली है और 100 से अधिक विमानों का ऑर्डर देने वाली है। दुबे ने पीटीआई-भाषा से कहा, “अकासा एयर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने से पहले कंपनी अपनी ओर से और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। करीब 14 माह पुरानी एयरलाइन 16 घरेलू गंतव्यों के बीच प्रति सप्ताह 750 उड़ानों का संचालन करती है।”
एयरलाइन की चालू वित्त वर्ष के अंत तक अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू करने योजना है। कंपनी ने 76 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दे दिया है, जो उसके बेड़े में 2027 के मध्य तक शामिल हो जाएंगे।अकासा एयर में फिलहाल 20 विमान हैं और 2023 के अंत तक कंपनी की तीन अंक में विमानों का ऑर्डर देने की योजना है।
एयरलाइन के संस्थापक दुबे ने कहा कि कंपनी को पहले ही परिचालन से नकदी मिल रही है और नए ऑर्डर के लिए उसके वित्तीय स्थिति अच्छी है।
आईपीओ के बारे में पूछने पर दुबे ने कहा कि “2027 तक मुझे यह संभव नहीं लगता है लेकिन इसे हम करना जरूर चाहते हैं। इस दशक के अंत तक आईपीओ लाने के बारे में हम सोच सकते हैं।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ग्रोथ के लिए 7927 करोड़ रु खर्च करेगा इंडियन रेलवे, 375 किमी के मल्टी-ट्रैकिंग प्रोजेक्ट से बदलेगी महाराष्ट्र, एमपी, यूपी की तस्वीर
Gold-Silver Rate Today 27 November 2024: सोना-चांदी में कितनी हुई बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Stock Market Closing: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, एनर्जी, कमोडिटीज और पीएसई सेक्टर में हुई खरीदारी
SBI Life Insurance Share Target: 31% रिटर्न दे सकता है SBI लाइफ इंश्योरेंस, ब्रोकरेज फर्म ने कहा, 'खरीद लो'
Abha Power and Steel IPO: लगभग फुल सब्सक्राइब हुआ आभा पावर एंड स्टील का IPO, 75 रु के शेयर पर 33 रु GMP
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited