झुनझुनवाला की एयरलाइन Akasa Air का शेयर मार्केट में एंट्री का प्लान, जानें कब तक होगी लिस्टेड

Akasa Air : अकासा एयर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने से पहले कंपनी अपनी ओर से और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। करीब 14 माह पुरानी एयरलाइन 16 घरेलू गंतव्यों के बीच प्रति सप्ताह 750 उड़ानों का संचालन करती है।

एयरलाइन 16 घरेलू गंतव्यों के बीच प्रति सप्ताह 750 उड़ानों का संचालन करती है

Akasa Air : अकासा एयर की योजना इस दशक के अंत तक शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की है। एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने यह जानकारी दी। अकासा एयर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने वाली है और 100 से अधिक विमानों का ऑर्डर देने वाली है। दुबे ने पीटीआई-भाषा से कहा, “अकासा एयर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने से पहले कंपनी अपनी ओर से और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। करीब 14 माह पुरानी एयरलाइन 16 घरेलू गंतव्यों के बीच प्रति सप्ताह 750 उड़ानों का संचालन करती है।”

एयरलाइन की चालू वित्त वर्ष के अंत तक अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू करने योजना है। कंपनी ने 76 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दे दिया है, जो उसके बेड़े में 2027 के मध्य तक शामिल हो जाएंगे।अकासा एयर में फिलहाल 20 विमान हैं और 2023 के अंत तक कंपनी की तीन अंक में विमानों का ऑर्डर देने की योजना है।

एयरलाइन के संस्थापक दुबे ने कहा कि कंपनी को पहले ही परिचालन से नकदी मिल रही है और नए ऑर्डर के लिए उसके वित्तीय स्थिति अच्छी है।

End Of Feed