Jindal Stainless Share: 5 साल में दिया 1900 फीसदी का रिटर्न! इसी के स्टील से बनेगी वंदे भारत

Jindal Stainless Share Price : कंपनी ने इस सरकारी प्रोजेक्ट के लिए हाई क्वॉलिटी वाले टेम्पर्ड 301LN ग्रेड ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की है। कोचों का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) और BEML करेगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 800 किमी से 1,200 किमी की रात भर की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है।

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड।

Jindal Stainless Share Price : स्टील सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक Jindal Stainless Ltd. के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी ने वंदे भारत (Vande Bharat) स्लीपर कोच के लिए स्टेनलेस स्टील की सप्लाई की है। कंपनी ने इस सरकारी प्रोजेक्ट के लिए हाई क्वॉलिटी वाले टेम्पर्ड 301LN ग्रेड ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की है। कोचों का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) और BEML करेगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 800 किमी से 1,200 किमी की रात भर की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है।

Jindal Stainless Share Price

शुक्रवार को कंपनी का शेयर एनएसई पर2.53% की तेजी के साथ 769.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

2 साल में 5 गुना रिटर्न

BSE Analytics के मुताबिक कंपनी का शेयर पिछले 1 हफ्ते में 2 फीसदी से अधिक बढ़ा है, पिछले 1 महीने में यह 8 फीसदी से अधिक और पिछले 6 महीने में 12 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। सालाना आधार पर देखें तो स्टॉक पिछले 1 साल में 45 फीसदी से ज्यादा और पिछले 2 साल में निवेशकों का पैसा 5 गुना बढ़ाते हुए 460 फीसदी का रिटर्न दिया है।
End Of Feed