Jio AirFiber हुआ लॉन्च, जानें कैसे करेगा काम, कितनी होगी कीमत

Jio AirFiber Price: JioAirFiber के प्लान 599 रुपये से शुरू होंगे, जबकि JioAirFiber Max की शुरुआती कीमत 1499 रुपये होगी। JioAirFiber के 3 प्लानों में सबसे महंगा 1199 रु का है, जबकि JioAirFiber Max का सबसे महंगा प्लान 3999 रु का है।

Jio AirFiber Price

Jio AirFiber हुआ लॉन्च

मुख्य बातें
  • जियो ने लॉन्च किया Jio AirFiber लॉन्च
  • 599 रु से शुरू होंगे प्लान
  • एजीएम में हुआ था ऐलान

Jio AirFiber Price: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 8 मेट्रो शहरों में होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विसेज और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के लिए अपने इंटीग्रेटेड एंड-टू-एंड सॉल्यूशन जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) सर्विसेज के लॉन्च की घोषणा कर दी है। जियो ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे समेत 8 शहरों में जियो एयरफाइबर सर्विस शुरू की है

कुछ हफ्ते पहले ही भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भारत के पहले वायरलेस होम वाईफाई को लॉन्च किया है। उसके बाद अब जियो ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका ऐलान रिलायंस की सालाना आम बैठक में किया गया था।

ये भी पढ़ें - सिर्फ खाने नहीं बिजनेस में भी टेस्टी है बिरयानी, आप भी हो सकते हैं हैदराबादी की तरह फेमस

कितने रु से शुरू होंगे प्लान

JioAirFiber के प्लान 599 रुपये से शुरू होंगे, जबकि JioAirFiber Max की शुरुआती कीमत 1499 रुपये होगी। JioAirFiber के 3 प्लानों में सबसे महंगा 1199 रु का है, जबकि JioAirFiber Max का सबसे महंगा प्लान 3999 रु का है। इन सभी प्लान के साथ आपको जीएसटी भी देना होगा।

क्या मिलेंगे बेनेफिट

  • डिजिटल एंटरटेनमेंट
  • सभी प्रमुख 550+ डिजिटल टीवी चैनल
  • कैच-अप टीवी
  • सबसे अधिक मशहूर 16+ ओटीटी ऐप्स
  • यूजर्स इस सब्सक्रिप्शन का उपयोग कर अपनी पसंद के किसी भी डिवाइस जैसे टीवी, लैपटॉप, मोबाइल या टैबलेट पर ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं
ब्रॉडबैंड

इनडोर वाईफाई सर्विस : आपके घर या ऑफिस कैम्पस के हर कोने में Jio की विश्वसनीय वाईफाई कनेक्टिविटी और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड एक्सपीरियंस मिलेगा

स्मार्ट होम सर्विस

  • एजुकेशन एंड वर्क फ्रॉम के लिए क्लाउड पीसी
  • सिक्योरिटी एंड सर्विलांस सॉल्यूशंस
  • हेल्थेकेयर
  • एजुकेशन
  • स्मार्ट होम आईओटी
  • गेमिंग
  • होम नेटवर्किंग
बिना किसी अतिरिक्त खर्च के होम डिवाइसेज

  • आपके घर या ऑफिस कैम्पस में ओवरऑल कवरेज के लिए वाईफाई राउटर
  • 4k स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स
  • वॉयस एक्टिव रिमोट

कैसे करें रिचार्ज

Jio तक एक्सेस

व्हाट्सएप पर बुकिंग शुरू करने के लिए 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दें या www.jio.com पर जाएं या अपने नजदीकी Jio स्टोर पर

अपना Jio AirFiber कनेक्शन बुक करें, कुछ आसान स्टेप्स में Jio AirFiber सर्विसेज के लिए रजिस्ट्रेशन करें

कंफर्मेशन प्राप्त करें

जैसे ही आपके परिसर में सर्विस रेडी होगी, जियो आपसे संपर्क करेगा और प्राथमिकता के आधार पर आपके घर को कनेक्ट करेगा

कैसे काम करेगा Jio AirFiber

Jio AirFiber एक नया वायरलेस इंटरनेट डिवाइस है जो हाई-स्पीड इंटरनेट ऑफर करने के लिए 5G तकनीक का उपयोग करेगा। यह रिलायंस जियो द्वारा पेश किए गए प्लग-एंड-प्ले 5G ब्रॉडबैंड राउटर के रूप में काम करेगा, जिसका मतलब है कि यूजर्स को विशेष रूप से Jio फाइबर के लिए किसी वायरिंग या केबल इंस्टॉलेशन की आवश्यकता नहीं होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited